13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. 08 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की जनसभा, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ होगा शंखनाद

तेजस्वी यादव की सभा आठ को गोराडीह में.

-झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव और बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने लिया कार्यक्रम की तैयारी का जायजा भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड में 08 अक्टूबर को प्रतिपक्ष नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की जनसभा आयोजित की जायेगी. कार्यक्रम की जानकारी शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव और बिहार सरकार के बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और क्षेत्रीय भ्रमण कर सभा की तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. मंत्री संजय यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव की जनसभा पहले 06 अक्टूबर को निर्धारित थी, लेकिन अब 08 अक्टूबर को रखा गया है. सभा गोराडीह के बिरनौध प्राथमिक विद्यालय मैदान में होगी. डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि इस जनसभा के माध्यम से तेजस्वी यादव केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ शंखनाद करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले समय में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. यह सभा बिहार की राजनीति में निर्णायक साबित होगी और इसका सीधा असर आगामी चुनावों पर पड़ेगा. सभा की तैयारियों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मो मून, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, मो सज्जाद, भोला यादव, पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, मोहम्मद हुमायूं, बासुकीनाथ यादव, मनोज शाह, मौलाना मंजूर, साजन यादव, गुरुदेव यादव, रामानंद यादव और गौतम बनर्जी सहित कई अन्य कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel