26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में तांती-ततवा बुनकर समाज का बने विधायक, आरक्षण वापस हो

अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से रविवार को महाशय ड्योढ़ी में तांती-ततवा समाज का आरक्षण वापस करने की मांग काे लेकर सभा हुई

Audio Book

ऑडियो सुनें

अखिल भारतीय पान महासंघ की ओर से रविवार को महाशय ड्योढ़ी में तांती-ततवा समाज का आरक्षण वापस करने की मांग काे लेकर सभा हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं आइपी गुप्ता ने कहा कि भागलपुर में तांती-ततवा बुनकर समाज का विधायक बनाने के लिए पहले मिले आरक्षण को फिर वापस लाने की जरूरत है. हम 80 लाख हैं और 60 लाख वोट है. जो 100 विधायक और 20 सांसद बना सकते हैं. आखिर क्यों 78 वर्षों से हमारे सांसद विधायक नहीं हैं, किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया.

सभा में बांका जिले के लोग भी शामिल हुए. सभा में शामिल महिलाओं ने बेलन लहराते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में आक्रोश जताया. संघ के कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाये. विद्यार्थियों ने कहा कि बीपीएससी ने रिजल्ट रोका, हमारी नौकरी छीनी, मेडिकल में नामांकन रोका. मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं आइपी गुप्ता के नेतृत्व में 107 दिनों से आंदोलन चल रहा है. हमने भागलपुर में 10 नेता तैयार कर दिया. समाज अपना नेता चुने. चाहे गरीब हो, चाहे कमजोर हो तांती-ततवा होना चाहिए.

इससे पहले ढोल-नगाड़े की धुन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया. सैकड़ों समर्थकों के बीच कंधे पर बैठकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच तक पहुंचे. गायिका इंदु देवी ने लोकगीत गाकर समर्थकों को झूमा दिया. उमेश दास के क्रांतिकारी कविता पाठ किया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश मंडल ने की, तो मंच संचालन मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता किया. इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती, प्रदेश अध्यक्ष रामशक्ल दास, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामनी, महासचिव संजीव राव, युवा अध्यक्ष निशांत कुमार दास, बांका अध्यक्ष गौतम मांझी, ललिता देवी, सुनीता देवी, राजू महाराणा, नरेश महाराणा, विनय लाल, संजय, डॉ संजय राम, बंटी, भरत, प्रदीप दास, प्रणव, रंजीत मीरजाफरी समेत जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच व वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.

जनसभा में महिलाओं कि भागीदारी विशेष रूप से देखी गयी. दूर दराज से बड़ी संख्या में महिलाओं ने सभा में भाग लिया. जिसको जो साधन मिला, उसी से यहां पहुंची. लोग बस ,ओटो,टोटो,कार,ट्रेन,ट्रैक्टर से नाथनगर पहुंचे थे. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें सवारी नहीं मिली तो कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची. सभा शुरू व अंत के साथ ही लोगों की भीड़ नाथनगर की सडकों पर उमड़ी. दोनों ही मौके पर मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति देखी गयी.अचानक बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से दुकानदारों की जमकर बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel