21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news बिना पानी छिड़काव के जा रहे टैंकर को रोका, हंगामा

कहलगांव शहर में सालों भर उड़ते धूल से परेशान लोगों का पानी टैंकर बिना पानी छिड़काव किये मेन रोड से जा रहा था.

कहलगांव शहर के अंदर सालों भर उड़ते धूल से परेशान लोगों का ग़ुस्सा बुधवार को उस वक्त फूट पड़ा जब टीटीसी इंफ्रा का पानी टैंकर बिना पानी छिड़काव किये मेन रोड से जा रहा था. स्थानीय दुकानदार नितिन कुमार सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती, गौतम चौधरी, अमित टिबडेवाल, सोनी यादव, राजा चौबे, मो फारूख, मो अकबर, अभय मंडल ने बिना पानी छिड़काव किये जा रहे टैंकर को रोक कर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. पिछले कई महीनों से स्थानीय नागरिकों, राहगीरों, स्कूली बच्चों सहित स्थानीय दुकानदार सड़क पर उड़ते राख और धूल से काफी परेशान थे. लोगों ने कई बार पानी छिड़काव को लेकर एसडीएम व डीएम से गुहार लगायी थी. बावजूद कंपनी वाले मनमाने तरीके से जैसे-तैसे सात दिनों तक पानी छिड़काव करते रहे. लोगों ने आरोप लगाया कि शिवरात्रि से कहलगांव शहर में पानी छिड़काव पूर्णतः बंद था.

धूल से परेशान लोग सिर्फ पानी टैंकरों का आवागमन और खानापूर्ति होते देख बुधवार को उक्त कंपनी के टैंकर को रोक विरोध दर्ज कराया. जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी अजय यादव मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुना अपना विरोध जताया. अधिकारी ने लोगों की मांग को सुनते हुए प्रतिदिन तीन घंटे के अंतराल पर शहर के मुख्य सड़कों पर चार बार पानी छिड़काव करने के लिए टैंकर चालकों को निर्देश दिया. खुला

नाला से परेशानी, समस्या समाधान की मांग

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप स्थानीय और दुकानदार खुला नाला से परेशान हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग एक महीने पहले सड़क के किनारे नाला बनाने के लिए गड्ढे खोदा गया था. नल जल योजना की पाइपलाइन फटने से इन गड्ढों में पानी जमा हो गया है. गड्ढों में पानी भरने से कूड़ा-कचरा जमा हो गया है, जिससे काफी बदबू आ रही है. मच्छर पनपने लगे हैं. मौसमी बीमारी फैलने का डर है. नाला के ऊपर बांस का चचरी लगा कर लोग आवाजाही कर रहे हैं. अविलंब समस्या समाधान की मांग की गयी है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें