वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा एवं अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने विभिन्न विभाग के एचओडी के साथ बैठक की. बैठक में बताया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हृदय के मरीजों की सर्जरी बुधवार 19 फरवरी को शुरू होगी. इसके साथ ही 10 बेड की आइसीयू की सुविधा दी जायेगी. अस्पताल में किडनी के मरीजों को सीटी स्कैन व एमआरआई जांच, हृदय मरीजों को इसीजी, टीएमटी व इको जांच की सुविधा मिलेगी. इन सुविधाओं को शुरू करने के लिए चिकित्सक व नर्स की तैनाती शुरू हो गयी है. टेक्नीशियन, ट्राॅलीमैन समेत अन्य मानव बल की तैनाती दो दिनों में उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जायेगी. बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा, एचओडी मेडिसिन डॉ अविलेष कुमार, एचओडी सर्जरी डॉ सीएम सिन्हा, डॉ अनुपमा सिन्हा, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ अंकुर प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे.मानव बल की बहाली के लिए आयुक्त के स्वीकृति का इंतजार
सीटी स्कैन चलाने के लिए एइआरबी यानी एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है. चर्चा है कि पांच दिनों में इसे मंजूरी मिल जायेगी. ह्यूमन पावर की बहाली के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने मंजूरी दी है लेकिन भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त से स्वीकृति नहीं मिली है. अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सोमवार को कमिश्नर इसकी मंजूरी देंगे. मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेश कुमार से बातचीत की गयी. फिर डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल की 13 और स्टाफ नर्स की तैनाती सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में की गयी है.पेसमेकर भी डालने की सुविधा हो जायेगी शुरू
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कैथ लैब व दस बेड के कार्डियक आईसीयू के लिए जूनियर रेजीडेंट, एक एनेस्थेटिक की तैनाती सोमवार तक होगी. कैथ लैब में सर्जरी करने के लिए डॉ सुमित शंकर के रूप में एक कार्डियोलॉजिस्ट पहले से हैं. इस लैब में हार्ट की कोरोनरी में स्टेंट डालने से लेकर पेसमेकर की सुविधा शुरू होगी. जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती ह़दय, किडनी व न्यूरो के के मरीजों को जयप्रभा मेदांता रेफर नहीं करना पड़ेग. विशेषज्ञ चिकित्सकों की चिकित्सकीय सलाह के बाद ही यूनिट इंचार्ज उन्हें पटना रेफर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

