10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कोयले की आपूर्ति का वैकल्पिक मार्ग गंगा भी होगा

पीरपैंती थर्मल प्लांट तक नदी मार्गसे भी पहुंचेगा कोयला.

– कोलकाता के रास्ते नदी मार्ग होते हुए पीरपैंती आयेगा कोयलाललित किशोर मिश्र

भागलपुर : पीरपैंती थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कोयले की आपूर्ति के लिए गंगा के रास्ते वैकल्पिक मार्ग बनेगा. इस पावर प्रोजेक्ट में कोयला की आपूर्ति का पहला मार्ग रेल मार्ग होगा. अगर रेल मार्ग में कभी कोई बाधा आयेगी तो जलमार्ग का वैकल्पिक मार्ग के तौर पर उपयोग किया जायेगा. जहां से कोलकाता होते हुए कार्गों जहाज से कोयले की आपूर्ति की जायेगा. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में भारत अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण से वार्ता होगी. जल मार्ग से कोयला आने को लेकर पावर प्लांट तक कोयला आने को लेकर एक पोर्ट का भी निर्माण कार्य होगा.

जहाज परिचालन के लिए तीन मीटर पानी का होना जरूरी

पानी के जहाज के आवागमन को लेकर व कोयला लेकर आने वाले जहाज के लिए मार्ग में तीन मीटर नीचे पानी का बहाव बहुत जरूरी है. वैसे कोलकाता के रास्ते पीरपैंती तक आने वाले मार्ग में पानी की गहराई बहुत अधिक है. इस मार्ग में पानी की कोई कमी नहीं है. इस रास्ते में पानी के तीन मीटर बहाव को बनाये रखने का काम होगा.

पावर प्रोजेक्टर से खुलेंगे राेजगार के द्वार

पीरपैंती पावर प्रोजेक्ट के बनने यहां के लोगों व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार का द्वार खुल जायेगा. आसपास के युवाओं के लिए यह प्रोजेक्ट वरदान साबित होगा. चयन प्रक्रिया भी होगी. जिस तरह एनटीपीसी कहलगांव, बाढ़ पावर प्रोजेक्ट के बनने पर रोजगार के द्वार खुले. उसी तरह इस प्रोजेक्ट के आने से रोजगार के द्वार खुलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel