सुलतानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर मंगलवार को पुलिस लाइन भागलपुर में सम्मानित किया गया. पुलिस महानिदेशक बिहार के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र में बताया गया है कि सबौर थाना कांड संख्या-02/2024 में लूट की घटना के उद्भेदन हेतु गठित एसआइटी द्वारा 24 घंटे के अंदर घटना का सफल खुलासा करते हुए छह आरोपित को देशी पिस्तौल, कारतूस, लूटे गये जेवरात एवं रुपये आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने में उल्लेखनीय कार्य किया गया. इसके लिए भागलपुर जिला के पुलिस निरीक्षक विवेक कुमार जायसवाल को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2025 पर सात हजार पांच सौ रुपये की राशि से पुरस्कृत किया गया है. आइजी विवेक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व भी इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल को मुख्यालय स्तर से पुरस्कृत किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के साथ जनता का सीधा संबंध स्थापित करने का हमेशा प्रयास रहता है.
मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से लड़की का अपहरण, केस दर्ज
नवगछिया मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से बेटी के अपहरण करने का आरोप एक पिता ने लगाया है. इस संबंध में अपहृता के पिता पूर्णिया जिला के टीकापट्टी निवासी एक पिता ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर गांव के ही सुजीत कुमार ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास से भगा ले गया है. सुजीत मेरी पुत्री से बातचीत किया करता था. तीन वर्ष पूर्व भी मेरी पुत्री को लेकर भाग गया था. कम उम्र होने की वजह से मेरी पुत्री को वापस कर दिया था. आठ मार्च को मेरी पत्नी के साथ मेरी पुत्री परीक्षा देने के लिए मदन अहिल्या महिला कॉलेज आयी थी. एक बजे परीक्षा समाप्त हुई तो मेरी पुत्री कॉलेज से बाहर नहीं निकली. पता चला कि साढ़े 11 बजे ही उसे सुजीत कुमार लेकर चला गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है