सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र में फुटकर दुकानदारों की समस्या किसी से छिपी नहीं है. वर्षों से वेंडिंग जोन निर्माण की मांग उठती रही है, लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो पाया है. शहर के विभिन्न हिस्सों में सब्जी विक्रेताओं व फुटकर दुकानदारों को रोजी-रोटी चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सबसे अधिक मार इन्हीं दुकानदारों पर पड़ती है. शनिवार को पड़ताल करने के दौरान अनेक दुकानदारों ने बताया कि रोजी-रोटी चलाने के लिए पूरे दिन भय बना रहता है कि कहीं नगर परिषद की टीम दुकान न हटवा दे. इससे उनकी आय पर बुरा असर पड़ता है और परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है. कहा कि यदि वेंडिंग जोन बना दिया जाए तो न केवल उन्हें सुरक्षित जगह मिलेगी, बल्कि रोज-रोज की परेशानी और अनिश्चितता भी खत्म हो जाएगी. इससे उन्हें सम्मानजनक तरीके से व्यापार करने में सुविधा होगी.
मुख्य पार्षद ने बताया, प्रगति पर है प्रक्रिया
नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि वेंडिंग जोन निर्माण को लेकर समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेज दिया गया है. कहा कि स्थानों का चयन कर चिन्हांकन किया जा चुका है. विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रतीक्षा है और निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए लगातार पहल जारी है. बताया कि वार्ड 12 में एनएच-80 किनारे शहरी वेंडिंग जोन निर्माण के लिए जगह चिह्नित किया गया है. उनका कहना है कि वेंडिंग जोन बन जाने से शहर के यातायात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और फुटकर दुकानदारों की वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण होगा.पार्षदों ने बताया, व्यवसाय में आएगी सुविधा, शहर होगा व्यवस्थित
वार्ड तीन के पार्षद संजय कुमार चौधरी का कहना है कि वेंडिंग जोन बनने से बेरोजगारों को स्वरोजगार की सुविधा मिलेगी. बाजार भी व्यवस्थित दिखेगा और अतिक्रमण की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. पार्षद नवीन कुमार बन्नी व सुभाष कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी दुकानों को हटा दिया जाता है, जिससे फुटकर विक्रेताओं को आर्थिक संकट झेलना पड़ता है. वेंडिंग जोन निर्माण से उन्हें स्थायी सुविधा मिलेगी. पार्षद रूबी कुमारी ने बताया कि सड़क किनारे लगी सब्जी एवं फुटकर दुकानों से जाम की समस्या बढ़ती है. बार-बार हटाने से दुकानदार आर्थिक रूप से टूट जाते हैं. अब फुटकर दुकानदारों को उम्मीद है कि नगर परिषद की पहल जल्द जमीन पर उतरेगी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.
10 दिसंबर को नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक
नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. बैठक में नगर क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि बैठक में नल-जल योजना की वर्तमान स्थिति, कबीर अंत्येष्टि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा नगर विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण एजेंडे शामिल होंगे. नगर परिषद क्षेत्र में लंबित योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.इ सी क्रम में 12 दिसंबर को सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी आयोजित की गई है. मुख्य पार्षद ने बताया कि दोनों बैठकों में ऐसे निर्णय लिए जाएंगे, जिससे नगर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों को गति मिले और नगर परिषद क्षेत्र में समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

