सुलतानगंज विधानसभा मुकाबला राजद-जदयू के बीच कुल प्रत्याशी 12 प्रो ललित नारायण मंड़ल,जदयू (एनडीए) चंदन सिन्हा,राजद (महागठबंधन) कुल वोटिंग – 65.46 फीसदी 09 बजे सुबह – 14.14 फीसदी 11 बजे सुबह – 30.55 फीसदी 01 बजे दोपहर – 46.64 फीसदी 03 बजे दोपहर बाद – 58.87 फीसदी 05 बजे शाम – 64.77 फीसदी -शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में महिला मतदाताओं की दिखी काफी भीड़ – बूथ संख्या 13 व 14 में इवीएम खराब, करीब एक घंटे तक रूका रहा मतदान – सुबह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग आधा दर्जन बूथों पर मामूली विलंब से शुरू हुआ मतदान, फिर निर्बाध चलता रहा मतदान शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जेनजी में दिखा सेल्फी का क्रेज, मतदान कर लौटने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज सुलतानगंज विधानसभा में विगत 20 साल से जदयू का इस सीट पर कब्जा है. कांग्रेस इस सीट पर जीत को लेकर अपनी प्रबल दावेदारी करती रही है. इस बार कांग्रेस व राजद से प्रत्याशी खड़े होने के बाद महागठबंधन के वोट का रुझान अधिकतर राजद की ओर जाने की चर्चा है. एनडीए व राजद में कड़ी टक्कर की बात सामने आ रही है. शहरी इलाकों से अधिक ग्रामीण इलाकों में महिलाओं व पुरुषों में वोट को लेकर उत्साह देखा गया. युवा वोटर ने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती को लेकर मताधिकार का प्रयोग हम लोगों ने किया है. मतदान केंद्र संख्या 05, 12, 13, 24, 113, 119, 155, 173 व 196 पर कुछ देर के लिए मशीन में गड़बड़ी से मतदान कुछ देर के लिए रुका, फिर ठीक कर शुरू कराया गया. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि शांति पूर्ण मतदान संपन्न हो गया. युवा, वृद्ध, महिला वोटरों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. कुल 399 बूथ पर लगभग 65.46 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने किया. कई मतदाता ने बताया कि नोटा का भी प्रयोग किया है. सुलतानगंज में महिला मतदाता और जेनजी में मतदान का उत्साह दिखा. नौकरी व रोजगार की उम्मीदों को लेकर वोट किये जाने की बात कही. हालांकि कुछ प्रत्याशी समर्थक और जेनजी कई जगहों पर खुल कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में बोलते दिखे. सुलतानगंज में राजद व जदयू के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है.12 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुका है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद ही सुलतानगंज का विधायक कौन होगा, इसका पता लग पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

