22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को इंजीनियरिंग की करायी जायेगी तैयारी

जिले के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करायी जायेगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की गयी है.

जिले के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करायी जायेगी. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से यह व्यवस्था की गयी है. छात्रों को 45 दिनों तक लाइव सत्र के तहत पढ़ाई करायी जायेगी. इसे लेकर सेल्फ एसेस्मेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर इंटरेंस परीक्षा (एसएटीएचइइ) प्लेटफॉर्म लांच किया गया है. डायट के संयुक्त निर्देशक डॉ रश्मि प्रभा ने डीईओ व डीपीओ का पत्र लिखा है. ताकि 12वीं पास छात्रों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. ——————- विद्यालय के छात्रों को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए बनाया जायेगा दक्ष जिले के उच्च व उच्चतर विद्यालयों के छात्रों को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए दक्ष बनाया जायेगा. सरकार की तरफ से पहल कार्यक्रम के तहत छात्रों को तैयारी करायी जायेगी. इसे लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. डीपीओ ने कहा कि छात्रों को राजकीय पॉलिटेक्निक में सुबह आठ बजे से पहले व शाम चार बजे के बाद संस्थान के शिक्षकों द्वारा गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों का अध्ययन कराया जायेगा. इसे लेकर जिले के उच्च व उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि राजकीय पॉलिटेक्निक में अध्ययन के लिए भेजना सुनिश्चित करें. ————————- टीएमबीयू में पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से कर्मचारियों की हड़ताल टीएमबीयू में पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसमें विवि, संबंधित इकाई, सभी पीजी विभाग, लाइब्रेरी, स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शामिल होंगे. संघ के महासचिव रंजीत कुमार व सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि आंदोलन को कमजोर करने वाले कर्मचारियों पर नजर रहेगी. कुछ कर्मी सामूहिक हड़ताल में भी अधिकारियों का काम उनके कार्यालय में करते हैं. ऐसे में उन कर्मचारियों पर भी संघ की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया जायेगा. कर्मचारी नेता ने कहा कि हाइकोर्ट से पारित आदेश के अनुसार नवंबर 2023 के अनुरूप जुलाई का वेतन भुगतान किया जाये. कर्मचारियों काे छठा वेतनमान 1300 पे ग्रेड की जगह 1800 होने के पश्चात वेतानांतर का भुगतान करने की भी मांग की गयी थी. दिसंबर 2023 से जून 2024 तक वेतानांतर की राशि की भी भुगतान की मांग की है. साथ ही सातवां वेतन के अंतर्गत 24 माह की बकाया राशि का भी भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें