13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बुद्धूचक में स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार छात्र की मौत

कहलगांव के बुद्धुचक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में घायल कचहरिया वार्ड नंबर 11 निवासी दिनेश मंडल का पुत्र नौंवी कक्षा का छात्र मनीष कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी.

कहलगांव के बुद्धुचक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में घायल कचहरिया वार्ड नंबर 11 निवासी दिनेश मंडल का पुत्र नौंवी कक्षा का छात्र मनीष कुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. जबकि बाइक चालक मनीष के मामा रानी दियारा निवासी गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. गौतम का इलाज कहलगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिली है कि अपने मामा गौतम कुमार के साथ मनीष किसी काम से बढ़ैया गया था. वहां से लौटने के क्रम में बुद्धूचक गांव के पास हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हो चुके मामा भांजे को इलाज के लिए कहलगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. मनीष के सिर में गंभीर चोटें आयी थी. मायागंज अस्पताल में इलाज के क्रम में दोपहर लगभग दो बजे मनीष की मृत्यु हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद स्कार्पियो चालक स्कार्पियो लेकर भाग गया. इधर मायागंज अस्पताल स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में पुलिस ने मृतक के पिता दिनेश मंडल के बयान को कलमबद्ध किया है. घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं. परिजनों ने बताया कि मनीष काफी होनहार, मेहनती लड़का था. मायागंज अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने मनीष के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना स्थल से फरार हुए स्कार्पियो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

दो बाइक की सीधी टक्कर में पति, पत्नी समेत चार लोग घायल

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एनएच 80 पर दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में नरेंद्र कुमार, उसकी पत्नी व अन्य दो लोग हैं. नरेंद्र कुमार ने बताया कि जीरोमाइल की ओर से तेज गति से आ रहे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया. उसने उसकी बाइक में धक्का दे मारा. घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर गये. नरेंद्र कुमार व उसकी पत्नी को ज्यादा चोटें आयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में महरम पट्टी कराया गया. इस दौरान लोगों ने जख्मी पति-पत्नी का इलाज कराने के खर्च देने के लिए युवकों के बाइक की चाबी खीच ली. लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से ही दोनों पक्षों के बीच सुलह कराया है. फिर दोनों अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel