वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में बाढ़ का पानी हटने के बाद शनिवार को छात्र दरबार सीनेट हॉल में आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर डिग्री बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि बाढ़ के कारण पिछले दो छात्र दरबार को लेकर 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अवकाश घोषित रहने के बाद भी परीक्षा विभाग खुला रहा. कर्मचारियों ने डिग्री तैयार किया. साथ ही छात्र-छात्राओं के पेंडिंग से जुड़े जो मामले का निष्पादन किया गया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा की तिथि घोषित किया जा सकता है. बता दें कि पूर्व में ही स्नातक सेमेस्टर टू का परीक्षा फॉर्म भराया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

