वरीय संवाददाता, भागलपुरफंड के अभाव से शहर में 32 जगहों पर सड़क और नाले का निर्माण कार्य बाधित है. बार-बार कहने के बाद भी नगर विकास और आवास विभाग की ओर फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है. मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना से सड़क और नाले का निर्माण कराने स्वीकृति साल 2018 व 2019-20 में मिली थी, निविदा के उपरांत संवेदकों ने कुछ जगहों पर काम पूरा कर दिया है और निगम से पैसों की मांग की जा रही है. वहीं, ज्यादातर जगहों पर आवंटन के अभाव में शेष कार्य बाधित है.
7.83 करोड़ के काम में 4.70 करोड़ रख लिया है बकाया
गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना करीब 7.83 करोड़ राशि की बनी, जिसमें सड़क व नाला निर्माण शामिल है. इस काम को पूरा करने के लिए मुख्यालय से करीब 3.13 करोड़ का फंड मिला. आगे फंड मिलने की प्रत्याशा में काम चलता रहा लेकिन, बकाया 4.70 करोड़ उपलब्ध नहीं कराया गया.प्रधान सचिव से मेयर ने मांगी बकाया राशि
नगर विकास और आवास विभाग को पत्र लिख कर मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने बकाया राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने इस बात से अवगत कराया है कि वर्ष 2018-19 व 2019-20 में मुख्यमंत्री गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना से 25 वार्डों में राशि आवंटन की प्रत्याशा में गली-नाली का निर्माण कराया गया है. निविदा के उपरांत आवंटित कार्यों के संवेदकों द्वारा कई जगह कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत भुगतान की मांग लगातार की जा रही है. बावजूद, इसके इस कार्यों के विरुद्ध बकाया राशि का आवंटन निगम को नहीं हो रहा है. राशि का आवंटन नहीं होने से काम बाधित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है