वरीय संवाददाता, भागलपुर
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के सर्जरी विभाग में शनिवार को एंडो लाइव 2025 कार्यक्रम हुआ. इसमें जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आशीष कुमार झा ने एंडोस्कोपी पर विस्तार से व्याख्यान दिया. वहीं लाइव सर्जरी प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से मेडिकल फैकल्टी, डॉक्टरों और विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी दी. डॉ झा ने बताया कि एंडोस्कोपी एक सुरक्षित व आधुनिक प्रक्रिया है. इसके माध्यम से आंतरिक पाचन तंत्र, जैसे अन्न प्रणाली, पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत, मलाशय, लिवर, पित्त की थैली व पैंक्रियाज का गहन परीक्षण व मूल्यांकन किया जा सकता है. उन्होंने लाइव डेमो में बताया कि एंडोस्कोपी दो प्रकार की होती है. एक मुंह के रास्ते या गैस्ट्रोस्कोपी और दूसरी मलमार्ग से यानी कोलोनोस्कोप. इन दोनों प्रक्रियाओं में एक पतली, लचीली ट्यूब होती है, जिसके अग्रभाग में कैमरा लगा होता है, जो शरीर के आंतरिक अंगों की लाइव इमेज दिखाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है