23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. मेडिकल छात्रों ने लाइव सीखी पेट की एंडोस्कोपी तकनीक

मायागंज अस्पताल के डाक्टरों ने सीखी नयी तकनीक.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– जेएलएनएमसीएच में एंडोस्कोपी पर मेदांता के डॉ एके झा ने दिया व्याख्यान और लाइव डेमोस्ट्रेशन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के सर्जरी विभाग में शनिवार को एंडो लाइव 2025 कार्यक्रम हुआ. इसमें जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ आशीष कुमार झा ने एंडोस्कोपी पर विस्तार से व्याख्यान दिया. वहीं लाइव सर्जरी प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से मेडिकल फैकल्टी, डॉक्टरों और विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी दी. डॉ झा ने बताया कि एंडोस्कोपी एक सुरक्षित व आधुनिक प्रक्रिया है. इसके माध्यम से आंतरिक पाचन तंत्र, जैसे अन्न प्रणाली, पेट, छोटी आंत, बड़ी आंत, मलाशय, लिवर, पित्त की थैली व पैंक्रियाज का गहन परीक्षण व मूल्यांकन किया जा सकता है. उन्होंने लाइव डेमो में बताया कि एंडोस्कोपी दो प्रकार की होती है. एक मुंह के रास्ते या गैस्ट्रोस्कोपी और दूसरी मलमार्ग से यानी कोलोनोस्कोप. इन दोनों प्रक्रियाओं में एक पतली, लचीली ट्यूब होती है, जिसके अग्रभाग में कैमरा लगा होता है, जो शरीर के आंतरिक अंगों की लाइव इमेज दिखाता है.

लाइव सत्र में मेडिकल छात्रों ने पूछे प्रश्न :

कार्यक्रम के दौरान जेएलएनएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने अत्यंत रुचि के साथ एंडोस्कोपी की प्रक्रिया को समझा. इससे जुड़े प्रश्न भी पूछे. प्रश्नों का उत्तर डॉ झा ने दिया.जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना के इस शैक्षणिक योगदान की सराहना जेएलएनएमसीएच के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्यों ने की. इन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक और ज्ञानवर्धक सत्र संस्थान के छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. अपने संबोधन में यह भी कहा कि मेदांता का हमेशा यह प्रयास रहता है कि मेडिकल एजुकेशन और आधुनिक तकनीक को केवल हॉस्पिटल तक सीमित न रखकर मेडिकल संस्थानों और डॉक्टर समुदाय तक भी पहुंचाया जाये. ताकि पूरे राज्य में एक समान गुणवत्ता वाली चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा मिल सके. कार्यक्रम में भागलपुर समेत आसपास के दर्जनों डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel