प्रतिनिधि, नवगछिया.
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 32वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) का आयोजन 13 से 15 सितंबर तक कुशवाहा आश्रम, एसडीओ रोड, हाजीपुर ( वैशाली ) में किया जायेगा. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि सीनियर राज्य चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु नगर परिषद सभापति संगीता कुमारी, समाजसेवी किशलय किशोर, विनोद सिंह सम्राट, अनिल चंद्र कुशवाहा, कमल प्रसाद सिंह, वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार की देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है. चैंपियनशिप में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त सभी जिलों व संस्थानों की टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी. चैंपियनशिप में भाग लेने की अग्रिम सूचना 10 सितंबर तक भेजने का निर्देश दिया गया है. इसी प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बिहार पुरुष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा जो 24 से 28 सितंबर तक डिंडीगुल (तमिलनाडु ) में आयोजित होने वाली 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) में सहभागिता करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

