खरीक प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला तुलसीपुर के छात्र अनीश कुमार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया गया. दरअसल, छात्र ने अपनी सूझ-बूझ और साहस से दो सहपाठियों की जान बचाई थी. इसके लिए बुधवार को उपाध्यक्ष उदय कुमार मिश्रा ने अनीश को 2100 रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग और स्टेशनरी का पैकेट प्रदान किया है. साथ ही अनीश की प्रधान शिक्षिका और आपदा प्रबंधन मास्टर प्रशिक्षक सुमोना रिंकू घोष को भी उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए 1100 रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया. यह घटना बीते अनीश दो अगस्त को हुई थी. जिसके लिए सम्मानित किया गया. वहीं इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि अनीश ने मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सुरक्षित शनिवार में सीखे गए जीवन रक्षक कौशल का इस्तेमाल कर दो पहली कक्षा की छात्राओं को डूबने से बचाया था. यह साहसिक कदम इस बात का प्रमाण है कि सही प्रशिक्षण और हिम्मत से किसी भी संकट की घड़ी में जीवन बचाया जा सकता है. अनीश जैसे साहसी बच्चे पूरे जिले के लिए प्रेरणा हैं. वह साबित किया है कि सुरक्षित शनिवार जैसे प्रशिक्षण जीवन बचाने में कितने उपयोगी हैं. आगे से इन गतिविधियों को और व्यावहारिक बनाते हुए हर विद्यालय में बचाव अभ्यास को बढ़ाया जाएगा, ताकि सभी बच्चे आपदा की स्थिति में तुरंत और प्रभावी कदम उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

