कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से आयोजित युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला शृंखला अंतर्गत तीन दिवसीय मंच संचालन कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. उद्घाटन वरिष्ठ मंच संचालक डॉ विजय कुमार मिश्रा, शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने किया. अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.
जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने मंच संचालक की महत्ता को प्रदर्शित किया. कला के विभिन्न पहलुओं में इसे सबसे महत्वपूर्ण विधा माना. राजीव कांत मिश्रा ने मंच संचालक के दायित्व और चुनौतियों पर प्रकाश डाला. कुछ उदाहरण के माध्यम से मंच पर आनेवाली चुनौतियों को सहजता से निर्वहन करने के विषय पर चर्चा की. वरिष्ठ मंच संचालक ने विस्तार से मंच संचालन के विभिन्न पहलुओं और आने वाली चुनौतियों, परेशानियों, समस्या और समाधान के विषय पर प्रकाश डाला. इस दौरान प्रशिक्षुओं के मन में उठ रहे हर सवाल का समाधान भी किया. बुधवार को मंच संचालन कार्यशाला में राजीव कांत मिश्रा प्रशिक्षक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

