10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news एसआरके इलेवन की टीम फाइनल की विजेता बनी

एसएसवी महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे (केसीएल) कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला एसआरके इलेवन और बाबा इलेवन टीम के बीच हुआ

एसएसवी महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे (केसीएल) कहलगांव क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला एसआरके इलेवन और बाबा इलेवन टीम के बीच हुआ. एसआरके इलेवन की टीम आठ विकेट से मैच दर्ज कर फाइनल की विजेता बनी. टॉस जीत कर बाबा इलेवन की टीम ने क्षेत्ररक्षण का करने का फैसला लिया. एसआरके इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 160 रन बनायी. जवाब में खेलते बाबा इलेवन की टीम निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. एसआरके इलेवन की टीम 16 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल की विजेता बनी. मैन ऑफ द मैच का खिताब एसआरके इलेवन के खिलाड़ी सत्तो खान को दिया गया, जिसने 18 बॉल पर 67 रन बनाया. मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द बैट्समैन का खिताब बाबा इलेवन के सूरज कुमार को दिया गया. बेस्ट बॉलर का खिताब एसआरके इलेवन के राजकुमार पोलार्ड, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अंकित यादव को दिया गया. अंपायरिंग पवन और पिंटू ने किया. उद्घोषक संजीत पाठक और कृष्णा सिंह थे. विजेता व उपविजेता टीम को पूर्व पंसस उदय मंडल ने शील्ड व पुरस्कार का वितरण किया. इससे पहले दूसरा सेमीफाइनल मैच बाबा इलेवन और पायल इलेवन टीम के बीच खेला गया था. बाबा इलेवन की टीम जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी.

मुरारका कॉलेज में अवकाश प्राप्त लिपिक के निधन पर शोकसभा

मुरारका कॉलेज में शनिवार को अवकाश प्राप्त लिपिक लखनलाल मिश्र के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित इस सभा में कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे. सभा की शुरुआत दिवंगत लखनलाल मिश्र को याद करते हुए दो मिनट का मौन रख कर की गयी. कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को स्मरण कर बताया कि वह 1987 से 1996 तक मुरारका कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत रहे और अपने कार्यकाल में वह अनुशासन प्रिय और कर्तव्यनिष्ठ कर्मी के रूप में जाने जाते थे. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने उनके निधन को कॉलेज परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. शोक सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel