भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में नौ मार्च को महात्संग वरीय संवाददाता, भागलपुर
नौ मार्च को सैंडिस कंपाउंड में श्री श्री रवि शंकर के आगमन और महासत्संग आयोजन को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन एवं समय की ओर से तैयारी जारी है. सवा लाख स्क्वायर फीट में पंडाल व 6000 स्क्वायर फीट में मंच सजाया जा रहा है.अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि पंडाल का निर्माण शुरू हाे गया है. इसे बनाने के लिए बंगाल से कारीगर आये हैं. रैंप 300 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा तैयार किया जा रहा है. जिस पर श्री श्री रविशंकर चलेंगे. इससे श्रद्धालुओं को नजदीक से उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा. पंडाल में 20000 कुर्सियां व 600 सोफा लगाया जा रहा है.
185 देश में होगा सीधा प्रसारण
समय के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि बेंगलुरु से रिकॉर्डिंग के लिए टीम आयेगी और 185 देश में सीधा प्रसारण होगा. गणेश सुलतानिया ने बताया कि भक्ति एवं ध्यान क्रिया का शिविर लगातार चल रहा है. तुलसीपुर, गोसाई दासपुर, सरदारपुर, शाहपुर, राघोपुर पुरानी सराय, नूरपुर, कझिया, कुमार टोली, तेली टोला, हरदासपुर, मथुरापुर, राजनंदीपुर, मोहनपुर में शिविर एवं भक्ति के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लोगों को श्री श्री गुरु रविशंकर जी के महासत्संग में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. कोषाध्यक्ष रोहित बाजोरिया ने बताया कि आयोजन को लेकर चेंबर के वरीय उपाध्यक्ष शरद सालारपुरिया, प्रदीप दास, अतुल ढाढांनिया, सुनील बुधीया, राजेश बंका आदि लगे हैं. मालूम हो कि श्री श्री रविशंकर के अनुयायी लोगों तक यह संदेश पहुंचने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है