22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news किसी ने गीत, तो किसी ने नृत्य से दर्शकों को खूब झुमाया

बिहार दिवस पर अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार दिवस पर अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. शहर के हृदयस्थली कही जाने वाले गांगुली पार्क स्थित विक्रमशिला विहार में आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ लोकगीत गायक विनोद चौबे के सरस्वती वंदना मां शारदे विद्या से झोली भर दे… के साथ हुआ. इसके साथ तनी जल्दी देख ल सुंदर बा हमरो बिहार… गंगा के धार प्यार अमृत बहे ला हमार गांव ए गोरिया… आदि की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में ढोलक पर दिलीप सिंह, पैड पर मन्ना दा, बेंजो राजू, हारमोनियम पर विनोद संगत कर रहे थे. कमल मधुरम के गीत अपन भागलपुर शहरिया छेकै सिल्की नगरिया… बासुकी यादव ने बिहार की भौगोलिक सीमा एवं कहलगांव भागलपुर की विशेषता को अपने लोकगीत के माध्यम से प्रस्तुत करते यही छेकै हमरो बिहार रे बटोहिया से श्रोताओं को झूमा दिया. कार्यक्रम में मुग्धा झा के भाव विभोर कर देने वाले गीत ओ मा … ओ मां… की प्रस्तुति, स्तुति कुमारी के लोकगीत, दिव्या शर्मा, नव्या शर्मा तथा सोनी कृति की देश रंगीला रंगीला एवं कहते हैं प्यार से हमको इंडिया वाले पर नृत्य प्रस्तुति के साथ ही जेआरडीडीएस ग्रुप एवं रोशन आनंद के रिकॉर्डिंग डांस ने सभी का खूब मनोरंजन किया. वहीं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें प्रो डॉ योगेश कौशल, योगाचार्य सह संगीताचार्य, डॉ इंदुभूषण मिश्र देवेंदु कुलपति पंडित डीडीयू हिंदी विद्यापीठ, मुकेश आजाद सचिव अखिल भारतीय साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान बाराहाट, हरेराम निराला, अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान बाराहाट, अमरेंद्र तिवारी साहित्यकार, डॉ दीपांकर वियोगी ने अपनी-अपनी कविताओं से उपस्थित लोगों को खूब गुदगुदाया. मंच संचालन भगवती रंजन पांडेय ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक मंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार विमल प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश्वर पांडे, जदयू प्रदेश महासचिव शुभानन्द मुकेश, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, नप उपाध्यक्षा रेखा कुमारी समेत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel