14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news समाजसेवियों ने करायी चार गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी

गरीब परिवार की लड़कियों की कन्यादान कराने की पिछले 15 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रविवार को कहलगांव के समाजसेवियों ने चार जोड़ों की शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी.

कहलगांव गरीब परिवार की लड़कियों की कन्यादान कराने की पिछले 15 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रविवार को कहलगांव के समाजसेवियों ने चार जोड़ों की शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी. रुंगटा स्मृति भवन में आयोजित शादी समारोह में कन्या पक्ष रसलपुर थाना क्षेत्र चांदपुर के कपिल मंडल की सुपुत्री मुन्नी कुमारी की शादी झारखंड पाकुड़ जिला के कालितल्ला के जगन दास के पुत्र पवन दास के साथ हुई. रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर गांव के मनोज महलदार की पुत्री शोभा कुमारी की मधेपुरा जिला चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगान के अनिल सिंह के पुत्र भोला कुमार से हुई. बांका जिला बौसी थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के जनार्दन राउत की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी वेस्ट बंगाल साउथ 24 परगना के संतोषपुर गांव के समर मंडल के पुत्र दीपक कुमार मंडल के साथ हुई. कटिहार जिला मनिहारी के रामायण राउत की पुत्री अंजली कुमारी की शादी झारखंड साहिबगंज जिला तालझारी थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ सकरी गली के बबलू मंडल के पुत्र राजा मंडल से संपन्न हुई.

विवाह का कार्यक्रम पंडित नीलेश शुक्ला नेतृत्व में पंडितों की टीमों ने संपन्न कराया. वर वधु का कन्यादान दिल्लीवासी संजीव जैन व उनकी पत्नी मधु जैन ने हिंदू रीति-रिवाज से किया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक संदीप रूंगटा उर्फ लल्लू पत्नी मीनू रुंगटा ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 वर्षों से चला रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का सहयोग रहा है. शादी के बाद नव दंपती को समाजसेवियों की ओर से पलंग, तोसक, गद्दा, संदूक, बर्तन, आयरन, पंखा, वस्त्र, शृंगार के सामान, जेवरात आदि का उपहार देकर विदा किया गया. बारातियों का स्वागत नास्ता, खाना, विश्राम का व्यवस्था की गयी थी. महेश रुंगटा, जगरनाथ साह, मनोज संथालिया, कमल मारोदिया, विनय साहा, बासुकी संथालिया, हेमंत अग्रवाल, जयराम तुलसियान, देवकी शर्मा, श्याम बिहारी टिंबरेवाल, कमल जोशी, दीपक रुंगटा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel