कहलगांव गरीब परिवार की लड़कियों की कन्यादान कराने की पिछले 15 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रविवार को कहलगांव के समाजसेवियों ने चार जोड़ों की शादी हिंदू रीति रिवाज से करायी. रुंगटा स्मृति भवन में आयोजित शादी समारोह में कन्या पक्ष रसलपुर थाना क्षेत्र चांदपुर के कपिल मंडल की सुपुत्री मुन्नी कुमारी की शादी झारखंड पाकुड़ जिला के कालितल्ला के जगन दास के पुत्र पवन दास के साथ हुई. रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर गांव के मनोज महलदार की पुत्री शोभा कुमारी की मधेपुरा जिला चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगान के अनिल सिंह के पुत्र भोला कुमार से हुई. बांका जिला बौसी थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के जनार्दन राउत की पुत्री मनीषा कुमारी की शादी वेस्ट बंगाल साउथ 24 परगना के संतोषपुर गांव के समर मंडल के पुत्र दीपक कुमार मंडल के साथ हुई. कटिहार जिला मनिहारी के रामायण राउत की पुत्री अंजली कुमारी की शादी झारखंड साहिबगंज जिला तालझारी थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ सकरी गली के बबलू मंडल के पुत्र राजा मंडल से संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

