50 लाख रुपये के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित दो आरोपितों को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल मालदा जिला कलिया चौक थाना के मजमपुर का आलम शेख, रंगरा थाना साहू टोला भवानीपुर का प्रिंस कुमार है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव व दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर एसपी नवगछिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ व आग्नेयास्त्र के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नवगछिया थाना की पुलिस को सूचना मिली कि नवगछिया जीरोमाइल के पास ब्राउन शुगर के खेप की डिलीवरी होने वाली है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी नवगछिया ने एक विशेष टीम गठित की. उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमशिला पहुंच पथ स्थित बंजारा होटल के सामने खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस संरक्षण में लेकर पूछताछ व तलाशी ली. तलाशी लेने के क्रम में आलम शेख के बैग से माजा टेट्रा पैक में बंद कुल 318.81 ग्राम (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 40-50 लाख) ब्राउन शुगर बरामद हुआ. उक्त अभियुक्त के साथ मौजूद स्मैक तस्कर प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर आलम शेख ने पूछताछ में बताया कि बरामद ब्राउन शुगर मालदा से लेकर नवगछिया पहुंचाने आये थे. नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घूस लेने वाली जीविका सीएम निलंबित, जांच के आदेश
सन्हौला नगदाहा गांव की जीविका सीएम नूतन कुमारी के जीविका दीदी से घूस लेने मामले में आक्रोशित ग्रामीणों व जीविका दीदियों का हंगामा प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर विभाग हरकत में आया. जीविका प्रखंड प्रबंधक संजीव कुमार मामले की जांच करने नगदहा गांव पहुंचे और जीविका दीदियों से पूछताछ की. जीविका सीएम को तत्काल निलंबित कर जांच का आदेश दिया है. सूचना विजेता जीविका महिला संकुल के अध्यक्ष और खुशहाल जीविका महिला ग्राम संगठन नगदाहा, अमडीहा को दी, जिसमे बताया कि ग्राम नाग्दाहा, पंचायत अमडीहा की सामुदायिक संसाधक नूतन देवी के विरुद्ध लगातार कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. कई महिलाओं के आरोप सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, जिससे संगठन की छवि प्रभावित हो रही है. वरिष्ठ प्रबंधन स्तर से निर्णय लिया गया कि जांच पूर्ण होने तक नूतन देवी को निलंबित किया जाता है. ग्राम संगठन को उपरोक्त नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

