Smart Meter: भागलपुर शहर के कुछ इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाने में बिजली कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहीं लोगों का विरोध तो कहीं धीमी गति के कारण स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा नहीं हो सका है. इन वजहों से तिलकामांझी, मोजाहिदपुर, नाथनगर और अलीगंज इलाकों के 23 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में मीटर नहीं लग सका है.
दिसंबर तक पूरे जिले में मीटर लगाने लक्ष्य
जिले के ग्रामीण इलाकों में भी यही स्थिति है. नवगछिया, कहलगांव और सुल्तानगंज क्षेत्रों के 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में भी स्मार्ट मीटर नहीं लगा है. दिसंबर तक पूरे जिले में मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी का कहना है कि विरोध के कारण ही मिरजानहाट, बरहपुरा, तातारपुर सहित शहर के कई अन्य इलाकों में काम पूरा नहीं हो सका है. कुछ घरों में लगाने के बाद इन इलाकों में मीटर लगाने का काम पूरी तरह से बंद है. सात-आठ माह पहले बरहपुरा में मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी. बाद में जिला प्रशासन की मदद से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मीटर लगाने का काम शुरू हुआ. करीब दो सौ घरों व दुकानों में मीटर लगाने का काम हुआ.
जिलाधिकारी के निर्देश पर हरकत में विभाग
बता दें कि मंगलवार को जिलाधिकारी ने बिजली कंपनी को निर्देश दिया है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वाले लोगों को कनेक्शन ही काट दें. उसके बाद से विभाग हरकत में आ गया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के रेवेन्यू आफिसर अभय कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का लोग विरोध करते हैं. लेकिन समझाने-बुझाने पर वह मान जाते हैं. शुरुआती दौर में यह समस्या ज्यादा थी. अब इस तरह की समस्या नहीं के बराबर आ रही है. कई घर ऐसे हैं जिनके गृहस्वामी बाहर रहते हैं. घरों में ताला जड़ा है. ऐसे घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मीटर नहीं लगाया तो कटेगा कनेक्शन
नाथनगर इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य काफी धीमा है. तिलकामांझी सबडिवीजन के सभी इलाकों में मीटर लगाने का काम लगभग हो चुका है. उन्होंने बताया कि अधिकांश सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. स्कूलों, कालेज और विश्वविद्यालय में भी स्मार्ट मीटर लगना है. मीटर नहीं लगवाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Patna: नहाते वक्त ऊंचे टीले से गंगा में कूदे 5 दोस्त, तेज बहाव में लापता 2 की तलाश जारी