19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बेहतर कार्य के लिए जिला से प्रभारी सहित छह कर्मी पुरस्कृत

सन्हौला स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी को जिला स्तर से छह प्रथम पुरस्कार मिला है.

सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला की विभिन्न गतिविधि में बेहतर प्रदर्शन को लेकर स्वास्थ्य केंद्र को जिला स्तर से सराहा गया. वर्ष 2024 में सन्हौला स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी को जिला स्तर से छह प्रथम पुरस्कार मिला है. ऑनलाइन सिस्टम में प्रभारी डॉ संजीव कुमार दास को, आईयूसीडी में डॉ अल्पना को, बीसीएम अनंत कुमार को जिला स्तरीय बेस्ट बीसीएम, एमपीए शोभा सिन्हा को बेस्ट एएनएम, पीपीआईयूसीडी और आईयूसीडी में जयमाला कुमारी को बेस्ट एएनएम और परिवार नियोजन बंध्याकरण में श्रीमतपुर की आशा को बेस्ट आशा का प्रथम पुरस्कार मिला है. पिछले दिनों जिला हेल्थ सोसाइटी भागलपुर के प्रमुख डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने यह पुरस्कार दिया है. पुरस्कार में मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिया गया है. प्रभारी डॉ संजीव कुमार दास ने बताया कि उनका हौसला बुलंद है. स्वास्थ्य केंद्र को महिला चिकित्सक, दंत चिकित्सक, अगर मिल जाए, तो राज्य स्तर से भी प्रथम पुरस्कार मिला जायेगा. स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला को जिला स्तर से छह प्रथम पुरस्कार मिलने पर उप प्रमुख निशा मिश्रा, पूर्व प्रमुख दया शंकर मिश्र, मुखिया मुन्ना मंडल ने अस्पताल प्रभारी को बधाई दी.

मुरारका कॉलेज के डॉ मुकेश सिंडिकेट चुनाव जीते

टीएमबीयू के सिंडिकेट (एससी )चुनाव में मुरारका कॉलेज इतिहास विभाग के डॉ मुकेश कुमार ने अपने विरोधी डॉ दीपक कुमार को हरा कर जीत दर्ज करते सदस्य बने. जीत की खबर मिलते ही कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह ने शुभकामना देते कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है. महाविद्यालय शिक्षक संघ के सचिव डॉ कुमार प्रभाष ने बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही उन्हें महाविद्यालय में सम्मानित किया जायेगा. महाविद्यालय परिवार के शिक्षक डॉ नागेंद्र तिवारी, प्रो हुमायूं हुमा, डॉ राजीव रंजन, राकेश कुमार, डॉ मनोज पांडे, डॉ नवल, डॉ रोहित, डॉ अर्पित मित्रा ने हर्ष व्यक्त किया है.

गौरीपुर में आग लगने से एक घर राख

प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर में दो चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया. ग्रामीण सोनू ईश्वर ने बताया कि ग्रामीण अजय कहार के घर में भोजन बनाने के क्रम आग लगी. स्थानीय लोगों व दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. अजय कहार दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel