– बाबा गणीनाथ गोविंद जी विकास ट्रस्ट की ओर से हंसकला मंदिर परिसर गुड़हट्टा चौक में शुरू हुआ दो दिवसीय आयोजन
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बाबा गणीनाथ गोविंदजी विकास ट्रस्ट की ओर से शनिवार को हंसकला मंदिर परिसर गुड़हट्टा चौक में बाबा गणीनाथ गोविंदजी के दो दिवसीय रजत जयंती समारोह का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. अध्यक्ष ईं नंदकिशोर साह के नेतृत्व में हंसकला मंदिर परिसर से बाबा गणीनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 500 महिला-पुरुष श्रद्धालु एक रंग के परिधान में शामिल हुए. शोभायात्रा पन्ना मिल रोड, बौंसी रोड, बाल्टी कारखाना, काजीचक होते हुए पुन: मंदिर परिसर में पूरी हुई. शोभायात्रा में घुड़सवार, तरह-तरह के गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु हाथ में पीला पताका लेकर चल रहे थे. 11 बजे अध्यक्ष ईं नंदकिशोर साह झंडोत्तोलन किया और कहा कि बाबा गणिनाथ जी का अवतार बिहार प्रदेश के वैशाली जिला के पास पलवइया में एक पेड़ के नीचे बालक के रूप में खिलखिलाते हुए एक कानू दंपति मनसा राम को प्राप्त हुए थे. दोपहर 12 बजे में महाप्रसाद कार्यक्रम हुआ. दो बजे बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता हुई. संध्या आठ से रात्रि 12 बजे तक सांस्कृतिक आयोजन हुआ.आज संतमत सत्संग के साथ होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन
दूसरे दिन 24 अगस्त को सुबह नौ बजे हवन-पूजन होगा. इसके बाद चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा. इसमें हदृय रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय आजाद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कन्हैया प्रसाद, डेंटिस्ट डॉ बी प्रसाद, डॉ अनिल, डॉ धीरज प्रकाश डॉ संदीप साह, डॉ ओमनाथ भारती आदि अपनी सेवा देंगे. संध्या चार से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

