-ट्रांसपोर्टरों को अब भी हो रही है दिक्कत, माल स्टॉक नहीं कर पाने से कारोबार होगा प्रभावित
जिले में सीजन में तीसरी बार बाढ़ के प्रकोप से शहर टापू बना हुआ है. अधिकतर संपर्क पथ खराब हो गये हैं. इससे दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली तक के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना तय है. सामग्रियों के आवक व बिक्री प्रभावित हो रही है. पर्व के दौरान थोक व खुदरा व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो जायेगा. सिल्क सिटी के व्यवसायी संशय में हैं और बुझे मन से दशहरा की तैयारी में लगे हैं.60 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा प्रभावित
थोक व्यवसायियों की मानें तो 50 फीसदी से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है. यदि ऐसा होता है तो शहर के बाजार को 60 करोड़ का चपत लगेगा. दुर्गा पूजा के दौरान व्यापक पैमाने पर व्यवसाय होने के मंसूबे व्यवसायी वर्ग साल भर से पाले रहते हैं, ताकि अच्छी-खासी कमाई कर व्यापार को आगे बढ़ा सकें. दुर्गा पूजा में कपड़ा, जूता-चप्पल, चूड़ी-शृंगार प्रसाधन व खिलौने का खासा कारोबार होता है. बाढ़ के समय में ट्रेन ही विकल्प बन सकती है. छोटे कारोबारी ट्रेन से भी थोड़े-थोड़े समान ले जा सकते हैं.किन-किन चीजों का कितना का कारोबार
भागलपुर के बाजार से दुर्गा पूजा को लेकर किराना का 15 से 20 करोड़ रुपये तक का कारोबार होता है, जबकि रेडिमेड व अन्य कपड़े में 25 से 30 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. जिले में जूते-चप्पल व शृंगार प्रसाधन से 15 करोड़ से अधिक तो खिलौने का पांच करोड़ का कारोबार होता है.
200 किलोमीटर तक फैला है कारोबार
चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह थोक कपड़ा कारोबारी श्रवण बाजोरिया ने बताया कि भागलपुर बाजार में झारखंड के दुमका, देवघर, गोड्डा, हंसडीहा के साथ बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया तक के खरीददार पहुंचते हैं. इस बार दुर्गा पूजा कारोबार पर मार पड़ने की पूरी संभावना है, एक तो यातायात की अव्यवस्था से यहां के व्यापारी पहले से ही पीड़ित हैं. कपड़ा कारोबारी रितेश धर्मानी ने बताया कि लगातार बाढ़ ने परेशानी बढ़ा दी है. मौजूदा स्थिति में एक-एक ग्राहक का इंतजार करना पड़ रहा है.कहते हैं दुर्गा पूजा से जुड़े विभिन्न सेक्टर के कारोबारी
भागलपुर ट्रांसपोर्ट गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले ट्रांसपोर्ट का काम रुक गया है. अंतत: इससे उपजी महंगाई का सामना आम लोगों पर ही पड़ेगा. पूरे साल का किया-धरा बिगड़ जायेगा. बाढ़ के कारण सड़क खराब हो गयी है.जूता-चप्पल कारोबारी मो अज्जू ने बताया कि भागलपुर में 100 से अधिक थोक जूता-चप्पल कारोबारी है. जिले में दुर्गा पूजा के दौरान 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. आवागमन बाधित होने के कारण लोकल ट्रांसपोर्ट व बस को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. यदि सड़क को दुरुस्त करके परिचालन ठीक करा लिया जाये, तो अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है. थोक गिफ्ट व खिलौना कारोबारी विजय मंगल शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा से ठीक पहले भागलपुर के समीपवर्ती खासकर एनएच 80 एवं एनएच 31 मार्ग गड़बड़ होने के कारण आवागमन प्रभावित है, तो दूसरी ओर हंसडीहा व अमरपुर मार्ग पर लगातार जाम की समस्या रहती है. जिले में खिलौने व गिफ्ट आइटम का चार से पांच करोड़ का कारोबार होता है. इससे यहां का कारोबार प्रभावित होना तय है.
वहीं चूड़ी-लहठी कारोबारी बुलिया मनिहार ने बताया कि भागलपुर में 25 थोक चूड़ी कारोबारी हैं. दुर्गा पूजा में चूड़ी का खूब कारोबार होता है. लगातार बाढ़ रहने से 40 से 50 फीसदी कारोबार प्रभावित होना तय है. भागलपुर में चूड़ी 50 लाख से अधिक की बिकती है, जो इस बार 25 लाख की भी नहीं बिकेगी. फिरोजाबाद से चूड़ी लाने में भी दिक्कत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

