17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला क्षेत्र में 14 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे

श्रावणी मेला क्षेत्र में 14 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे

– तीन पालियों में डॉक्टरों, पारा मेडिकल व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की लगी ड्यूटी

वरीय संवाददाता, भागलपुर

श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों के इलाज के लिए मेला क्षेत्र में 14 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. यहां पर तीन शिफ्ट में डॉक्टरों, पारा कर्मियों व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने जारी की. एक माह तक चलने वाले मेला क्षेत्र में जिन जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, इनमें तिलकपुर, नमामिगंगे घाट, सीढ़ीघाट, महिला अस्पताल, कृष्णगढ़, शिवनंदनपुर, नारदपुल, असियाचक, रामपुर कमरांय, धांधी बेलारी वन, धांधी बेलारी टू, गायत्री शक्तिपीठ, तेघराफॉल समेत रेफरल अस्पताल हैं. सभी जगहों पर दवा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इनमें ओआरएस समेत स्नैक व डॉग बाइट के वैक्सीन भी रहेंगे. आपातकाल में बीमार कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज व मायागंज अस्पताल भागलपुर में रेफर करने की व्यवस्था रहेगी. कांवरियों के स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए अन्य जिले के आयुष चिकित्सकों को मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. कटिहार के 10 आयुष चिकित्सक मेलाक्षेत्र में ड्यूटी करेंगे.

फूड सेफ्टी विभाग चलायेगा अभियान : श्रावणी मेलाक्षेत्र में खीने पीने के कई अस्थायी होटल व दुकान संचालित होंगे. यहां पर बिकने वाले भोजन, नाश्ते, मिठाई समेत अन्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच के लिए फूड सेफ्टी विभाग नियमित जांच अभियान चलायेगा. इसके लिए होटलों में मिलने वाले खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच की जायेगी. मिलावट पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मेला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा वाहन का परिचालन होगा.

आज कमिश्नर करेंगे श्रावणी मेले की समीक्षा : श्रावणी मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा व विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त शनिवार को समीक्षा करेंगे. यह बैठक पुलिस लाइन स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित की जायेगी. बैठक में स्वास्थ्य समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें