24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी के खिलौने बना दिखाई प्रतिभा

सृजन मेला में मंगलवार को मिट्टी खिलौना निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं, चित्रांकन ग्रुप ए में आरव केजरीवाल ने प्रथम, अक्षिता राज ने द्वितीय, देवराज को तृतीय पुरस्कार मिला.

सृजन मेला में मंगलवार को मिट्टी खिलौना निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीं, चित्रांकन ग्रुप ए में आरव केजरीवाल ने प्रथम, अक्षिता राज ने द्वितीय, देवराज को तृतीय पुरस्कार मिला. सिद्धि ने प्रोत्साहन पुरस्कार हासिल किया. इस समूह के बच्चों को अपनी इच्छा से चित्र बनाने को कहा गया था, जिसमें बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता उभर कर आयी. चित्रांकन ग्रुप बी में प्रथम स्थान अनन्या श्री, द्वितीय स्थान तान्या कुमारी, तृतीय स्थान मानवी चतुर्वेदी ने हासिल किया. वहीं, अंश राज व ऋषभ राज को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला. चित्रांकन ग्रुप सी में मो. कानित खान ने प्रथम, सुचेता दास व तेजस प्रताप ने द्वितीय स्थान हासिल किया. तीसरे स्थान पर शौर्य गुप्ता व सारा आजाद ने प्रोत्साहन पुरस्कार पायी. चित्रांकन ग्रुप डी में अंगराज शिवेश प्रथम, ऋषिराज द्वितीय, श्लोक सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं. प्रोत्साहन पुरस्कार कार्तिक राज को मिला. वहीं, मंजूषा चित्रकला की प्रतियोगिता में दो वर्गों में प्रतिभागी थे जूनियर व सीनियर. जूनियर वर्ग में तेजस प्रताप प्रथम, अनन्या कुमारी द्वितीय, प्रगति प्रिया तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार तमन्ना राठौर केा मिला. सीनियर वर्ग में कशिश कुमारी प्रथम, श्रेया राउत द्वितीय, सृष्टि श्री तृतीय तथा प्रिया जायसवाल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला. पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था भारतीय संस्कृति की एकता, जिसमें देवकृष्ण कुमार प्रथम, प्रिया साह द्वितीय तथा कृषिका गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अलावा भी कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आठ मई गुरुदेव रवींद्रनाथ की जयंती के अवसर पर सृजन मेला का मुख्य समारोह शुरू हो जायेगा. यह जानकारी सृजन मेला के प्रवक्ता ललन ने दी.

रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनी

साहित्य सफर संस्था द्वारा ज्ञानेश्वरी भवन मंजूषा लोककला शिल्प प्रशिक्षण सह शोध केंद्र गोलाघाट नयाबाजार में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जगतराम साह कर्णपुरी ने किया. उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण संस्थान के निदेशक साहित्यकार डॉ संतोष कुमार ठाकुर ने किया. जयंती समारोह को प्रेम कुमार प्रिय, अजय शंकर, हिमांशु शेखर, रंजन कुमार राय, नवल किशोर, राजीव रंजन ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें