भाई की मौत के बाद सदमे में बहन ने भी जहर खा कर खुदकुशी कर ली है. मृतका बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र के हैटनियां गांव निवासी रामलखन पंजियारा की पत्नी सावित्री देवी (28) है. सावित्री को इलाज के लिए जेएलएनमएसीएच में घटना के दिन रविवार को ही भर्ती कराया गया था. सोमवार को देर रात इलाज के क्रम में सावित्री की मृत्यु हो गयी. घटना को लेकर सावित्री के पिता झारखंड के गोड्डा जिला के मोतिया गांव निवासी पूरण मांझी ने घटना की जानकारी देते हुए लिखित आवेदन दिया है. दोपहर बाद सावित्री का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था. मृतका के पति ने कहा कि वह दिल्ली में रह कर मजदूरी करता है और नये साल पर गांव आया हुआ था. 31 दिसंबर को चेन्नई में काम करने वाले सावित्री के इकलौते भाई सुमित की मृत्यु ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण हो गयी थी. भाई की मृत्यु की खबर सुनते ही सावित्री सदमे में चली गयी थी. वह डिप्रेशन में भी थी. सावित्री का कहना है कि भाई के चले जाने के बाद उसकी जिंदगी का भी कोई मतलब नहीं रहा. मृतका के पति ने कहा कि चूकि सुमित, सावित्री का इकलौता भाई था, इसलिए उसे उससे काफी लगाव था. चेन्नई में रहने के दौरान भी वह अक्सर बातचीत किया करते थे. रविवार को सावित्री ने कीटनाशक खा लिया पति रामलखन ने बताया कि रविवार को वे घर से पंजवारा बाजार खरीदारी करने गये थे. वहां से लौटने के बाद जब वह घर पहुंचा तो देखा कि सावित्री उल्टी कर रही है. उसकी तबीयत बेहद खराब है. सावित्री ने अपने पति को बताया कि वह कीटनाशक दवा खा चुकी है, अब वह नहीं बचेगी. रामलखन ने बताया कि वह सावित्री को लेकर बौंसी अस्पताल पहुंचे. वहां से उसी दिन उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था. सोमवार को देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतका अपने पीछे तीन छोटे छोटे बच्चों को छोड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

