नगर पंचायत कहलगांव के विभिन्न सैरातों का डाक शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में किया गया. नगर पंचायत से सटे फल, सब्जी, मछली बाजार को छोड़ कर सभी छह जगहों का डाक हुआ. कुल 11 लाख 97 हजार 500 रुपये की आमदनी हुई. पेट्रोल पंप के निकट बस पड़ाव के डाक में पिछले साल की अपेक्षा काफी कमी हुई. पिछले वर्ष के 10 लाख 61 हजार 100 रुपये की जगह दो लाख 70 हजार में डाक गांधीनगर के गौरव कुमार ने लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में विज्ञापन, होर्डिंग शुल्क, पोस्टर बैनर की बंदोबस्ती पिछले साल के 5 लाख 51 हजार रुपये की जगह 1 लाख 95 हजार रुपये में गौरव कुमार उर्फ संदीप कुमार ने डाक लिया. नगर पंचायत क्षेत्र में बालू, ईंट, गिट्टी, पुआल बेचने वाले वाहनों से विकास शुल्क के मद में 4 लाख 76 हजार रुपये में चौधरी टोला वार्ड 12 के संजीव कुमार यादव उर्फ गोरे यादव ने लिया. पार्क चौक व्यापार मंडल के निकट वाहन पड़ाव का डाक एक लाख 65 हजार 500 रुपये में जमुनिया टोला के अजब लाल यादव ने लिया, जो पिछले बार की अपेक्षा करीब तीन गुना रहा. रेलवे परिसर एवं हाट के निकट पीपल वाटिका से खुलने वाले वाहनों का डाक चौधरी टोला के कैलाश यादव ने 85 हजार रुपये में लिया. पहली बार राज घाट तथा काली घाट अवस्थित सार्वजनिक शौचालय में सेवा शुल्क वसूली के बंदोबस्ती को लक्ष्मीपुर बभनीया के रोहित कुमार ने छह हजार रुपए की बोली लगा कर लिया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत से सटे मछली बाजार को छोड़ सभी छह सैरातों की बंदोबस्ती की गयी. मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रेखा देवी तथा स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत
कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर फोरलेन अंडरपास के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार हाइवा ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिल्की वैसा के जगदीश मंडल का पुत्र ब्रह्मदेव मंडल (50) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव मंडल अपने घर से बाइक लेकर निकले थे और नंदलालपुर फोरलेन अंडरपास से वैसा की ओर जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही एक हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक करीब 200 मीटर तक घसीटा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उनकी बाइक करीब एक किलोमीटर तक घसीटती रही. घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घटना स्थल पर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाइवा चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है