भागलपुर बिहार राज्य विवि सेवा आयाेग ने हाेम साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 83 पदाें के लिए 82 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. दस विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की जायेगी. साथ ही एक अभ्यर्थी के पीजी का सर्टिफिकेट संदिग्ध हाेने के कारण एक पद रिक्त रखा गया है. सत्यापन की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, चयनित अभ्यर्थियाें काे विवि का आवंटन कर पैनल तैयार किया जायेगा. इसके बाद पैनल विवि भेजा जायेगा. बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए 20 से भरायेगा फॉर्म भागलपुर टीएमबीयू ने बीएड सत्र 2023-25 अंतिम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की तिथि शनिवार को जारी कर दी गयी है. बिना विलंब शुल्क के 20 से 28 अप्रैल तक फार्म जमा लिया जायेगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 29 व 30 अप्रैल तक फार्म भरायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने इसे लेकर सभी बीएड कॉलेजों को पत्र भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है