वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग स्थित इकलौते जर्जर सीटी स्कैन मशीन पर मरीजों की जांच का लोड अब कम होगा. मायागंज अस्पताल में एक और सीटी स्कैन जांच सेंटर खोला जायेगा. इसको लेकर संचालक के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी. जुलाई के पहले सप्ताह से अस्पताल में जांच के नये सेंटर पर नयी मशीन से लोगों को सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलने लगेगी. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर में दूसरी सीटी स्कैन जांच सेंटर का संचालन आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. यहां रेडियोलॉजिस्ट व टेक्नीशियन की तैनाती एजेंसी करेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत निर्धारित दर पर ही मरीजों से जांच का शुल्क लिया जायेगा. बाहरी निजी जांच सेंटर की दर की तुलना में 60 प्रतिशत तक कम शुल्क लगेगा. एजेंसी के चयन को लेकर सूबे के एसीएस हेल्थ को पत्र भेजकर उनसे मार्गदर्शन मांगा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है