25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ता पर बिफरे एसडीओ

राजद कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लाउडस्पीकर की तेज आवाज से सरकारी कार्य में बाधा हो रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह इस बात पर बिफर गये.

राजद कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. धरना प्रदर्शन में लाउडस्पीकर की तेज आवाज से सरकारी कार्य में बाधा हो रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह इस बात पर बिफर गये. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लाउडस्पीकर के तेज आवाज से सरकारी कार्य में बाधा हो रही थी. शांतिपूर्ण धरना देने में कोई समस्या नहीं है. अगली बार से आप मेरे से मिल कर बात करें, हम जगह चिह्नित कर आपको देंगे या आप जगह चिह्नित कर के देंगे जहां आप शांतिपूर्ण तरीके से धरना करेंगे, ताकि सरकारी कार्य में कोई बाधा नहीं आये. राजद नेता संजय मंडल ने कहा कि यह कार्यक्रम राजद के प्रदेश स्तर से निर्धारित था. 65 प्रतिशत आरक्षण हमलोग को मिलना था वह लागू आज तक नहीं हुआ है. उसी को लेकर हमलोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आज नवगछिया अनुमंडल में धरना दे रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी का कहना था कि हमें इसकी सूचना नहीं है और परमिशन नहीं लिये हैं. संजय मंडल ने कहा कि हमलोगों ने कार्यालय में सूचना दी है. यह कार्यालय का दोष है कि अनुमंडल पदाधिकारी को पता नहीं. राजेंद्र यादव ने कहा कि महागठबंधन बिहार सरकार ने जाति जनगणना करा उसमें 65 प्रतिशत आरक्षण एसटी/ एससी, ओबीसी को देने का प्रावधान को बिहार सरकार के कैबिनेट से पारित कर केंद्र सरकार को दे दिया गया है. अभी तक केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं सूची में शामिल नहीं किया है. विरोध में राजद आला कमान के घोषित धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने राजद की ओर से धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व संचालन राजेंद्र यादव ने किया. मांग पत्र अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के कार्यालय में जाकर सौंपा गया. कार्यक्रम में संजय मंडल, मो मोइनुद्दीन, मो शाहिद बैठा, मेंही दास, अरविंद दास, महेश मंडल, केदार, शंकर सिंह, विजय राय, तनवीर हसन, हिमांशु यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें