प्रतिनिधि, सबौर
सरस्वती विद्या मंदिर सबौर में बुधवार को विज्ञान मेला का भव्य आयोजन किया. मेला का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के वरीय सदस्य डॉ गोपाल प्रसाद साह, अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ बिहार नारायण झा, सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ बिहार विवेक कुमार, इंडियन बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार और प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन के साथ किया.प्रधानाचार्य ने विद्यालय में आये सभी अतिथि जज को अंग वस्त्र और विद्यालय की पत्रिका देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख प्रशांत झा आशुतोष झा स्टे स्टेनी समेत सभी आचार्य बंधु भगिनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. विज्ञान मेले में अलग-अलग वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी लगायी. जिनमें ज्वालामुखी विस्फोट, जल प्रबंधन और शुद्धिकरण, कृषि सिंचाई, यातायात, सोलर सिस्टम, आवास एवं आत्महत्या और उससे बचाव, डायलिसिस सिस्टम आदि प्रस्तुत किये गये. अलग-अलग विषय पर श्रेष्ठ प्रोजेक्ट 24 अगस्त को नोपानी विद्या मंदिर भागलपुर में आयोजित विभागीय ज्ञान विज्ञान मेले के लिये चयनित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

