आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के केशव सभागार में सोमवार को स्कूली छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के बीच कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास जिला के जिला निरीक्षक एवं प्रांतीय विज्ञान संयोजक उमाशंकर पोद्दार, मुंगेर जिला के जिला निरीक्षक सतीश कुमार, भागलपुर एवं बांका के जिला निरीक्षक विनोद कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रोफेसर शिव कुमार जिलोका, पुरानीगंज सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्रधानाचार्य संजय सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि श्रीकृष्ण ने जन्म लेकर न केवल कंस का अंत किया, बल्कि अपने पराक्रम और नीति से धर्म की पुनर्स्थापना की. यही कारण है कि जन्माष्टमी को केवल जन्मोत्सव नहीं, बल्कि आशा, न्याय और धर्म की विजय का प्रतीक माना जाता है. छात्रों के द्वारा अनेकों मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसी बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

