भागलपुर टीएमबीयू के पीजी भूगोल विभाग में 11 व 12 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का विषय सतत विकास के लिये नवाचार को अपनाना, विकसित भारत @2047 रखा गया है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को विभाग में हेड सह कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिरूद्ध कुमार की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें अबतक के कार्यों की समीक्षा की गयी. हेड ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोध पत्र सारांश भेजने की अंतिम बढ़ा कर अब सात अप्रैल कर दिया गया है. सेमिनार के उद्घाटनकर्ता विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल, मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं पटना विश्वविद्यालय पटना के पूर्व कुलपति प्रो आरबीपी सिंह, मुख्य वक्ता भूवैज्ञानिक सह काशी विद्यापीठ वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो पृथ्वीश नाग एवं रिसोर्स पर्सन इलाहाबाद विवि भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो एआर सिद्दीकी, ढाका विवि से मो फारुख हुसैन, फ्रांस से डॉ अमित कुमार पांडेय, नेपाल से डॉ क्षेत्री, राजेन्द्र ठाकुर, जापान से एसके पांडेय आदि विद्वान सेमिनार में भाग लेने के लिये अपनी सहमति प्रदान की है. बताया कि तैयारी को लेकर अगली बैठक सात अप्रैल को होगी. इसमें डॉ प्रशांत कुमार, डॉ स्वाति यादव, डॉ जैनेंद्र कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ गौतम पांडेय, डॉ करुणा राज, डॉ मुकुल कुमार, शोध छात्र शशांक कुमार चौधरी, शुभम रॉय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

