साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने भागलपुर में अपना 13वां स्थापना दिवस शनिवार को मायागंज बरारी रोड स्थित डीवीसी कॉलोनी परिसर में मनाया. इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने कंपनी के अब तक की विकास यात्रा को साझा किया. अधिकारियों ने बताया कि कंपनी की स्थापना के समय भागलपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या मात्र डेढ़ लाख थी, जो अब बढ़कर 5.75 लाख तक पहुंच गयी है. वहीं, पहले जहां एक उपभोक्ता औसतन 30 से 40 यूनिट बिजली की खपत करता था, आज यह बढ़कर 200 से 350 यूनिट प्रति उपभोक्ता हो गया है. यह आंकड़ा बिजली आपूर्ति में सुधार और बढ़ती मांग को दर्शाता है. कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता संजय बोरियो, अधीक्षण अभियंता (एसटीएफ) राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता (शहरी) पंकज कुमार, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) प्रभात रंजन, कार्यपालक अभियंता (टीआर डब्ल्यू) विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता (एमआरटी) संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता (असैनिक) बमबम कुमार सहित, सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा सहित कई सहायक अभियंता और कनीय अभियंता उपस्थित थे. अधिकारियों ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में किसी ट्रांसफार्मर के खराब होने पर सुबह में जलने पर दोपहर तक और शाम में खराब होने पर रात तक बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल करने का लक्ष्य है. वहीं ग्रामीण इलाकों में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने और चार से पांच ट्रांसफार्मर हमेशा स्टॉक में रखने की व्यवस्था की गयी है. किसी भी तकनीकी फॉल्ट की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

