14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.एसबीआइ ने स्वास्थ्य विभाग को दिया एंबुलेंस, एमडी ने दिखायी हरी झंडी

एसबीआइ अक्सर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए आर्थिक विकास में योगदान करते रहती है. इस क्रम में शनिवार को भी एसबीआइ ने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस प्रदान की है.

भागलपुर एसबीआइ अक्सर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के जरिए आर्थिक विकास में योगदान करते रहती है. इस क्रम में शनिवार को भी एसबीआइ ने स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस प्रदान की है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सीएसआर के तहत एंबुलेंस दिया गया है. सर्किट हाउस में वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. वहीं, एसबीआइ के प्रबंध निदेशक (एमडी) राम मोहन राव अय्यर द्वारा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखायी गयी. इससे पूर्व बैठक हुई. इस औपचारिक बैठक में जिलाधिकारी ने एसबीआइ के प्रबंध निदेशक व उनकी टीम को सुलतानगंज में विभिन्न व्यवसायियों को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया. कहा कि सुलतानगंज का धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है. यहां गंगा उत्तरायण होकर बहती है. इसलिए यहां का गंगाजल काफी पवित्र माना जाता है. सालों भर यहां श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं. इस अवसर पर एसबीआइ के प्रबंध निदेशक राम मोहन राव अय्यर, सीजेएम के बंगा राजू , जीएम आर नटराजन, डीजीएम मनीष कुमार मिश्रा, एजीएम प्रशांत प्रभाकर, सीएमएचआर अमित कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम स्वास्थ्य मणिभूषण झा, प्रभारी गैर संचारी रोग डॉ पंकज मनस्वी व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel