सामाजिक न्याय आंदोलन बहुजन इंटेलेक्चुअल फोरम, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन और पेरियार ललई सिंह विचार मंच के तत्वावधान में नाथनगर के जैन मंदिर धर्मशाला में शिक्षा बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर और चर्चित किताब प्रोफेसर की डायरी के लेखक डॉ लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकारी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय को बर्बाद किया जा रहा है. बहुजनों के लिए फिर से शिक्षा का दरवाजा बंद किया जा रहा है.जाति जनगणना नहीं करा कर सच छिपाने की साजिश की जा रही है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हमारे देश में दो धारा के बीच सीधी लड़ाई चल रही है.
एक धारा मनुस्मृति को फिर से थोपना चाहती है और दूसरी धारा संविधान को बचाने और संविधान के आधार पर देश को आगे बढ़ाने के लिए लड़ रही है. संयोजक रिंकु यादव ने कहा कि संविधान विरोधी शक्तियां बिहार को भी पीछे ले जाने के लिए अधिकतम ताकत लगा रही है. मौके पर डॉ उपेन्द्र साह, विष्णु रजक, रामानंद पासवान, गौतम कुमार प्रीतम, वीरेन्द्र कुमार गौतम, डॉ अमित, डॉ सुरेश कुमार, संजय कुमार, नवीन कुमार नवीन, महेश यादव, अजित व अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है