24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा स्थित जहाज घाट पर संत निरंकारी मिशन भागलपुर इकाई की ओर से सफाई अभियान चलाया गया

गोपालपुर थाना क्षेत्र के करारी तिनटंगा स्थित जहाज घाट पर संत निरंकारी मिशन भागलपुर इकाई की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक विकास समिति भागलपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, संत निरंकारी मिशन भागलपुर की निरंकारी मुखी सविता सिन्हा, करारी तिनटंगा पंचायत के मुखिया नगीना पासवान व प्रमुख प्रतिनिधि साकेत बिहारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि संत निरंकारी मिशन एक ऐसी संस्था है जिनके अनुयायी देश के तमाम राज्यों के अलावा दुनिया के कई देशों में मौजूद हैं. इस मिशन का लक्ष्य मानव को धर्म से जोड़ कर मानव कल्याण के लिए काम करना. निरंकारी मुखी सविता सिन्हा ने कहा कि निरंकारी मिशन का उद्देश्य सत्संग के साथ सामाजिक व मानव मूल्यों की भी रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि परम पूज्य संत हरदेव सिंह जी महाराज व बहन शुवीक्षा जी ने कहा कि गंदगी शरीर के अंदर हो या बाहर , हानिकारक ही है. तन-मन और समाज में फैली गंदगी को साफ करना हम सबों का दायित्व है. सफाई अभियान के दौरान मिशन के सेवा दल के सदस्यों के अलावा कार्यकर्ताओं ने पूरे गंगा नदी के घाट की सफाई की. इस दौरान सत्यनारायण प्रसाद, लड्डू मिस्त्री, दिलीप कुमार, महेश साह, किरण बेजवानी, सपना, नागेंद्र साह, बबलू मंडल, फूचो मंडल, बेबी, सतीश कुमार, डॉ संजय मंडल, मुखी सविता सिन्हा मौजूद थी.

भगवान ही रस समस्त जीवों के पालक व पोषक हैं : मधुसूदन आचार्य

कहलगां श्रीश्री 108 श्री महेंद्रनाथ मंदिर प्रांगण शीतलनगर कहलगांव में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस को कथा वाचन करते हुए स्वामी मधुसूदन आचार्य जी महाराज ने महारास का वर्णन करते हुए संत, भक्तों के हृदय को माखन बताया, जिसकी चोरी परमात्मा करते हैं. उन्होंने कहा कि गोचारन लीला में गो शब्द का अर्थ इंद्रियों से है. जिसका संचालन परमपिता परमेश्वर स्वयं करते हैं. महारास में भगवान ही रस हैं तथा समस्त जीवों के पालक एवं पोषक हैं. कथा का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें