सुलतानगंज नगर परिषद की स्वच्छता एजेंसी के सफाई कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रही. सफाई कार्य पूरी तरह ठप रहने से शहर की गलियों और सड़कों पर कूड़ा-कचरे का अंबार लग गया है. हालात इतने खराब हैं कि कांवरियों को भी कचरे के ढेर और गंदगी के बीच से होकर बाबाधाम की यात्रा करनी पड़ रही है. सफाई कर्मी बकाया मानदेय और समय पर वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हड़ताल ने कचरे की समस्या को विकराल रूप दे दिया है, जिससे मच्छरों और मक्खियों की संख्या बढ़ रही है और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल हड़ताल समाप्त कर सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है.
मुख्य पार्षद ने उठाये सवाल
नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने कहा कि हजारों कांवरिया बाबाधाम पैदल जा रहे है. भादो माह में मेले के दौरान गंदगी व कचरा पर गंगाजल लेकर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कार्यरत सफाई एजेंसी को हटाने के लिए सामान्य बोर्ड की कई बैठकों में एकारनामा रद्द करने की स्वीकृति दी गयी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया. नियमों को ताक पर रख कर श्रावणी मेला अवधि में कार्य आदेश दिये गये. एजेंसी के भुगतान में अनियमितताएं सामने आयी है, जिसकी शिकायत डीएम से की गयी है.पार्षदों ने भी जतायी आपत्ति
पार्षद संजय कुमार चौधरी ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर सफाई एजेंसी पर नियम उल्लंघन के आरोप लगाये हैं. उबायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं हो रही है और न ही सफाई कर्मियों व सुपरवाइजर की सूची मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये हैं. किसी भी पाली में पर्याप्त कर्मी मौजूद नहीं थे. उन्होंने स्वच्छता कार्य का भुगतान जांच समिति की रिपोर्ट के बाद ही करने की मांग की. स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नवीन कुमार बन्नी ने भी भुगतान प्रक्रिया में जांच समिति की स्वीकृति को अनिवार्य करने की मांग की.ईओ ने दिये निर्देश
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सफाई एजेंसी को अविलंब काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है. मंगलवार को एजेंसी ने मजदूरों से वार्ता की. बुधवार से कार्य शुरू करने की बात कही गयी है. ईओ ने अविलंब एजेंसी को स्वच्छता व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है. स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया की स्थाई स्वच्छता कर्मी की संख्या छह है. मुख्य जगहों पर स्थाई सफाई कर्मी से कार्य कराया जा रहा है. सफाई एजेंसी को सफाई कार्य चालू करने का निर्देश दिया गया है. शहरवासियों की चिंता बढ़ रही है कि यदि हड़ताल जल्द समाप्त नहीं हुई, तो कचरे का संकट गहरा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

