15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर के संदीप मिश्रा को संयुक्त राष्ट्र महासभा में मिला विशेष निमंत्रण

भागलपुर के संदीप मिश्रा को मिला यूएनओ का आमंत्रण.

न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र के लिए भागलपुर के संदीप मिश्रा को आमंत्रित किया गया है. संयुक्त राष्ट्र के डिजिटल और उभरती प्रौद्योगिकियों के कार्यालय (ओडीईटी) ने उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है.जानकारी मिली है कि संदीप मिश्रा, यूएन डिजिटल कोऑपरेशन डे नामक उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे. जिसका विषय डिजिटल सहयोग और देश-नेतृत्व वाले डिजिटल परिवर्तन को सशक्त बनाना है.

वर्ष 2022 में रहे थे यूएस के मास्टर माइंड प्रोग्राम का हिस्सा

संदीप मिश्रा डिजिटल सहयोग और विज्ञान कूटनीति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते हैं. वे इंटरनेशनल साइंस काउंसिल के फेलो हैं और यूरोप में उनके कार्यों को काफी सराहना मिली है. वर्ष 2022 में वे संयुक्त राष्ट्र के “मास्टरमाइंड प्रोग्राम ” का हिस्सा रहे. साथ ही वे यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर, ब्रिटेन के बोर्ड में भी शामिल हैं और पेरिस स्थित प्रतिष्ठित इंसियाड बिजनेस स्कूल से नेतृत्व की पढ़ाई कर चुके हैं.

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र महासभा के इस सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार जनरल डिबेट को संबोधित नहीं करेंगे. ऐसे में संदीप मिश्रा की मौजूदगी भारत की प्रतिभा और बिहार की भूमिका को वैश्विक मंच पर और सशक्त बनाएगी. विदेश मामलों के जानकर बताते हैं कि संदीप मिश्रा का चयन न सिर्फ उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य और विज्ञान कूटनीति की दिशा में एक मजबूत संदेश भी है.

मधुश्री कॉलोनी के रहने वाले हैं संदीप मिश्रा

बता दें कि संदीप मिश्रा मधुश्री कॉलोनी कटहलबाड़ी के रहने वाले हैं. उनके पिता जवाहरलाल मिश्रा हैं. बड़े भाई अमित मिश्रा ने बताया कि संदीप को आमंत्रण मिलना उनके लिए गौरव का क्षण है. पूरे परिवार के सदस्य हर्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel