भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शनिवार को बाइक से ड्यूटी पर जा रही एएनएम की मौत हो गयी. एएनएम की पहचान सेयोनो गांव के उमाकांत भगत की 45 वर्षिय पत्नी कामता कुमारी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार एएनएम कामता कुमारी अपने पति उमाकांत भगत के साथ बाइक से कुमारखंड पीएचसी जा रही थी, इसी दौरान बाइक के सामने अचानक एक साइकिल आ गई, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. बाइक से गिरने के बाद सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी, जिसके बाद उनके पति उमाकांत भगत किसी तरह से उन्हें मुरलीगंज पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत्य घोषित कर दिया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए लाया गया, जहां शव की पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
लेटेस्ट वीडियो
सड़क हादसा: ड्यूटी पर जा रही एएनएम की मौत
सिर में चोट लगने से हुई मौत
Modified date:
Modified date:
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.
- Tags
- road accident
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
