15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर: गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास हुआ ध्वस्त, समान लेकर सुरक्षित स्थान पर भाग रहे लोग…

Ring Dam collapsed: भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण ध्वस्त हो गया है. रिंग बांध कटने से अफरा तफरी मच गई.

Ring Dam collapsed: भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में रिंग बांध स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण ध्वस्त हो गया है. रिंग बांध कटने से अफरा तफरी मच गई. गंगा नदी का पानी कम होने के बाद पिछले एक सप्ताह से यहां पर कटाव हो रहा था. रिंग बांध को बचाने का कार्य किया जा रहा था. कटाव निरोध कार्य उट के मुंह में में जिरा के समान हो रहा था.

बता दें कि मंगलवार की सुबह रिंग बांध पूरी तरह कट गया. घटना की जानकारी मिलते ही भागलपुर के जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, सीओ, बीडीओ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता कैंप किए हुए. ज्ञातव्य हो कि गोपालपुर प्रखंड के लोगों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए बीस वर्ष पूर्व रिंग बांध का निर्माण करवाया गया था. रिंग बांध के मरम्मती के नाम पर अब तक एक अरब से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: मोडिफाइड गाड़ियों के इस्तेमाल और खतरनाक ड्राइविंग पर अब इतना लगेगा जुर्माना, परिवहन विभाग एनपीआर कैमरे से रखेगा निगरानी…

मरम्मती के नाम पर करोड़ों रुपए हुए थे खर्च

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष रिंग बांध के मरम्मती के नाम पर पांच से छह करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाती थी. इस वर्ष भी स्पर संख्या आठ और नौ के बीच मरम्मती के नाम पर छः करोड़ रूपये खर्च किए गए थे. कटाव निरोधी कार्य हुए अभी तीन महिना भी नहीं बीता कि रिंग बांध कट गया. संवेदक व अभिंयता के मिली भगत से सरकारी खजाने की प्रत्येक वर्ष लूट होती है.

ये भी पढ़ें: पटना में भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, भाई की कलाई रह गई सुनी, परिजनों में छाया मातम…

रिंग बांध कटते हीं मची अफरातफरी

बता दें कि रिंग बांध कैंप कार्यालय के पास ही कटा है. रिंग बांध के कटते ही अफरा तफरी मच गई. नदी के निचले हिस्से में रह रहे लोग अपना समान लेकर सुरक्षित जगहों पर भाग रहे हैं. हालांकि पीड़ितों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और 112 नंबर की पुलिस वहाँ मौजूद है. रिंग बांध कटने से बुद्धुचक के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और पलायन कर रहे हैं. बाढ़ का पानी सैदपुर, पचगछिया, लत्तरा, गोपालपुर, अभिया, डिमाहा सहित दो दर्जन गांवों को प्रभावित करेगा.

पीएम मोदी Russia-Ukraine War के बीच 23 को जाएंगे यूक्रेन

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel