टीएमबीयू. कुलपति ने बैठक जारी किया निर्देश, एक कर्मी से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस बाबत की गयी बैठक में बात सामने आयी कि एक दिव्यांग कर्मी के एलपीसी और नॉन रिफंडेबल लोन से संबंधित संचिका काफी दिनों से विश्वविद्यालय कर्मी उपानंद दास के पास लंबित है. कुलपति ने उक्त कर्मी को जमकर फटकार लगाई और अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने को कहा. मौके पर ही वीसी ने कुलसचिव को दोषी कर्मी उपानंद दास को शो कॉज कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कर्मी के कार्य संस्कृति में सुधार नहीं हुआ तो आहे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है