झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने डॉ अमर नाथ सिंह द्वारा संपादित पुस्तक इथेनोबॉटनी : प्रेजेंट सिनारियो एंड फ्यूचर प्रोस्पेक्ट्स का विमोचन किया. डॉ सिंह टीएमबीयू के पूर्ववर्ती शोधार्थी व वर्तमान में एएन कॉलेज दुमका के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक हैं. पुस्तक के सह संपादक डॉ अवध किशोर राय हैं, जो बीएन मंडल यूनिवर्सिटी व टीएमबीयू के कुलपति रह चुके हैं. विमोचन कार्यक्रम के दौरान विधानसभाध्यक्ष ने लोक वनस्पति शास्त्र की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा कि नयी शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा के संरक्षण में स्थानीय लोगों के पास मौजूद जानकारियां भविष्य के लिए धरोहर हैं. इन्हें संरक्षित किया जाना नितांत आवश्यक है. उन्होंने समसामयिक विषय पर पुस्तक संपादन की सराहना की. पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में देश भर के ख्याति प्राप्त लोक वनस्पति शास्त्रियों के शोध पर आधारित आलेखों का संकलन है. इसका प्रकाशक वॉलनट है. डॉ कन्हैया सिंह व डॉ बबिता वर्धन भी सह संपादक हैं. यह पुस्तक शोधार्थियों के लिए बहुपयोगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है