जेएलएनएमसीएच में ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन, कई विशेषज्ञों का जुटान इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर शाखा की ओर से रविवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर के ऑडिटोरियम में ओरल कैंसर कॉन्क्लेव का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ओरल कैंसर के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूकता फैलाना, समय पर जांच की महत्ता बताना तथा दंत चिकित्सकों को नवीनतम वैज्ञानिक जानकारियों से अवगत कराना था. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप लाल, अधीक्षक व सिविल सर्जन भागलपुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. वैज्ञानिक सत्रों में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कैंसर सेंटरों से आए विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिये. इनमें मेदांता पटना, एससीजी कैंसर सेंटर कोलकाता, मेडिका कोलकाता, ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल जमशेदपुर तथा नारायणा आरएन टैगोर हॉस्पिटल कोलकाता जैसे संस्थानों से आये विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमुख रहे. वक्ताओं ने बताया कि ओरल कैंसर का एक बड़ा कारण तंबाकू, पान-मसाला, खैनी, बीड़ी–सिगरेट आदि का सेवन है. बताया गया कि मुंह का कम खुलना ओरल कैंसर के संकेत हैं. समय पर जांच (स्क्रीनिंग) और शुरुआती पहचान से कैंसर का इलाज सरल, कम खर्चीला और अधिक सफल हो सकता है. दंत चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल मिलकर यदि नियमित स्क्रीनिंग कैंप लगाये तो ओरल कैंसर की भयानकता को काफी हद तक कम किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान अंग प्रदेश भागलपुर शाखा ने अस्पताल व प्रशासन के साथ मिलकर भविष्य में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप्स, तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम और स्कूल–कॉलेज लेवल जागरूकता अभियान चलाने की प्रतिबद्धता जतायी. सचिव डॉ. शुभांकर कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में सरकार एवं जय प्रभा मेदांता अस्पताल का हार्दिक आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुख कैंसर के निशुल्क उपचार हेतु आर्थिक सहायता की राशि 6 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी है. जिससे आम जनता को अत्यधिक लाभ मिलेगा. अध्यक्ष डॉ. स्वप्निल चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

