13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. करवा चौथ में दुर्लभ संयोग, सूर्य और चंद्रमा की एकसाथ बदलेगी चाल

करवा चौथ पर बन रहा है दुर्लभ संयोग.

10 अक्तूबर को उदया तिथि के अनुसार सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए करेंगी करवा चौथ का व्रत

इस बार करवा चौथ को लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई. पंडितों का कहना है कि उदया तिथि व शुभ मुहूर्त के अनुसार 10 अक्तूबर को करवा चौथ मनाया जायेगा. इस साल करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. सूर्य व चंद्रमा की चाल एक साथ बदलेगी. सिल्क सिटी में घर से लेकर बाजार तक करवा चौथ की तैयारी शुरू हो गयी है.

करवा चौथ के दिन 10 अक्तूबर को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखेंगी. देर संध्या में चंद्र दर्शन के समय पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत तोड़ेगी. पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि 10 अक्तूबर को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेंगे और सूर्य चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास, सम्मान, यश और उच्च पद का कारक माना जाता है, जबकि चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है.

नौ अक्तूबर को कार्तिक माह कृष्ण पक्ष में चतुर्थी का होगा प्रवेश, 10 को शुभ मुहूर्त के बाद समापन

कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि नौ अक्तूबर को रात्रि 10:54 बजे प्रवेश होगा. 10 अक्तूबर को संध्या 7:38 बजे समापन होगा. करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से संध्या 6:29 बजे तक है. पंडित शंकर मिश्रा ने बताया कि उदया तिथि के कारण करवा चौथ 10 अक्तूबर को मनेगा.

सुहागिन महिलाओं ने शुरू की तैयारी, बाजार में बढ़ने लगी रौनककरवा चौथ की तैयारियां महिलाओं ने शुरू कर दी है. बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. सुहागिनों का बाजार में आना शुरू हो गया है. यह पर्व खास कर मारवाड़ी और पंजाबी महिलाएं करती हैं. करवा चौथ में साड़ी, सूट व लहंगों की मांग हो रही है. जरी वर्क की साड़ी 1200 से 15000 रुपये तक उपलब्ध है. लहंगा साड़ी 3000 से 10,000 तक में मिल रही है. नेट की साड़ी सुहागिनों को खूब भा रही है. नेट की साड़ी में हाफ नेट, ब्रास की साड़ियों के लिए खास रुझान है. लेडिज गार्मेंट कारोबारी मनोज संथालिया ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद महिलाएं करवा चौथ की तैयारी कर रही हैं. साड़ियों की बिक्री बढ़ गयी है.

ब्यूटी पार्लर से लेकर शृंगार प्रसाधन की दुकानों में है खास तैयारी

अपने साजन को खुश करने के लिए महिलाओं ने सोलह शृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. करवा चौथ श्रद्धा के साथ फैशन से भी जुड़ा है. इन दिनों बुटिक्स और पार्लर में तैयारी शुरू हो गयी है. सौंदर्य विशेषज्ञा सारिका सिन्हा ने बताया कि महिलाएं हेयर स्पा, हेयर स्ट्रेटनिंग व हेयर कलरिंग, फेशियल, हेयर कटिंग आदि कराती हैं. मेंहदी लगाने के लिए महिलाओं ने विशेष बुकिंग करा रखी है. ज्यादातर महिलाएं फेशियल व हेयर कटिंग कराने की बात कर रही हैं. इसके अलावा मारवाड़ी टोला लेन से लेकर मुख्य बाजार के मुख्य मार्ग स्थित शृंगार व अन्य सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में सौंदर्य प्रसाधन के सामान का स्टॉल करना शुरू दिया है.

सुहागिनों के लिए खास दिन है करवा चौथ

करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए खास माना जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए दिन भर निर्जला व्रत करती हैं. शाम में चांद दिखने के बाद पूजा कर अपना व्रत तोड़ती हैं. व्रत में चीनी के करवा और चांदी के चौथ माता की पूजा की जाती है. पूजा में रोली, चावल, मौली, फल आदि चढ़ाया जाता है. मंदरोजा की रिंकु कुमारी ने बताया, चांद खाली आंख नहीं देखा जाता है. इसको चलनी से देखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel