17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी ने रंगदारी से परेशान होने, तो किसी ने झूठे केस में फंसाने की शिकायत की

किसी ने रंगदारी से परेशान होने, तो किसी ने झूठे केस में फंसाने की शिकायत की

= एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी, पुलिस ने एक-एक कर संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर दिया निर्देश कोई पुलिस से तो कोई अपने विरोधी से परेशान होकर मंगलवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंचे. जहां एसएसपी ने कार्यालय के बरामदे पर निकल एक-एक कर सभी फरियादियों की परेशानी सुनी. उनके द्वारा दिये आवेदन के आधार पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से मामले की जानकारी लेने के साथ-साथ उन्हें उचित निर्देश भी दिया. लोदीपुर थाना क्षेत्र निवासी सेना के जवान आरके भारती फुल ड्रेस में एसएसपी से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने एसएसपी से मिल कर बताया कि पिछले कुछ सालों से उनके क्षेत्र का पवन यादव नामक दबंग उन्हें उनकी जमीन पर मकान बनाने का विरोध कर रहा है. मकान बनाने के एवज में वह 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहा है. आवासीय जमीन पर लगे बैंगन के पौधों को उखाड़ कर टीन से घेरने का लगाया आरोप शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में विगत 8 अगस्त को टेंट लगाने के दौरान मजदूर की मौत मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. उक्त मामले में आरोपित मिथुन के परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि जिस दिन घटना हुई उनके घर श्राद्ध था और उन्होंने स्थानीय टेंट वाले को टेंट लगाने के लिए भाड़ा दिया था. घटना किसकी लापरवाही से हुई इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं है. एसएसपी ने क्षेत्र के एसडीपीओ को जांच का दिया निर्देश अंतीचक की रहने वाली प्रमिला देवी ने एसएसपी से मिल कर उन्हें आवेदन दिया है कि थानाध्यक्ष के सहयोग से उनके विपक्षियों ने उनकी आवासीय जमीन पर लगे बैंगन के पौधों को उखाड़ कर टीन से घेरने का आरोप लगाया है. मामले में एसएसपी ने क्षेत्र के एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मंगलवार को लाइन डे होने को लेकर कई पुलिसकमियों ने छुट्टी सहित अन्य परेशानियों को लेकर एसएसपी से मिल कर उन्हें आवेदन सौंपा है. उक्त सभी आवेदनों को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए लाइन डीएसपी को उचित कार्रवाई करने करने को निर्देशित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel