कहलगांव.
एसएसवी कॉलेज कहलगांव में शुक्रवार को पूर्ववर्ती छात्र संघ का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से संघ के अध्यक्ष के रूप में रणधीर कुमार चौधरी को चुना गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मिहीर मोहन मिश्र की अध्यक्षता में संघ का गठन किया गया. उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों ने कहा कि हमारा कॉलेज पूरे बिहार में अनूठा है. पहाड़़ की चोटी पर स्थित होने की वजह से प्राकृतिक छठा काफी रमणीय है. संघ ने फैसला लिया कि प्रत्येक वर्ष पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह किया जाएगा. साथ ही इसके सदस्यता के लिए प्रति पूर्ववर्ती छात्र 100 रुपये प्रतिवर्ष देय होगा. बैठक में सुधीर कुमार सिंह, रमेश कुमार, डॉ दिलीप कुमार, राजु, दिवाकर कुमार सहित भारी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र व कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

