13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दोपहर 12 बजे बाद शुरू हुई बारिश, देर रात तक रही जारी

शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. लगभग 12 बजे से पहले बूंदाबांदी शुरू हुई. धीरे-धीरे बारिश की बूंद तेज होती गयी.

शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. लगभग 12 बजे से पहले बूंदाबांदी शुरू हुई. धीरे-धीरे बारिश की बूंद तेज होती गयी. ज्यों-ज्यों दिन ढलता गया, त्यों-त्यों बारिश तेज हो गयी. देर रात तक बारिश होती रही. 21 एमएम बारिश दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, तो न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा. आद्रर्ता सुबह 89 प्रतिशत, तो दोपहर बाद भी वही रही. 5.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चली.

पांच नवंबर तक मध्यम बारिश होने की संभावना

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच नवंबर तक जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. पांच नवंबर तक अधिकतम तापमान 26-29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 79-88 प्रतिशत तथा दोपहर में 59-78 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 02-07 किमी/घंटा की रप्तार से अगले दो दिन पूर्वा एवं उसके बाद पछिया हवा चलने की संभावना है. कृषि परामर्श में कहा गया कि निचले खेतों से जल निकासी की उचित व्यवस्था करें. पकी हुई धान की फसल की कटाई कर सुरक्षित एवं ढकी हुई जगह पर भंडारित करें.

तिलकामांझी चौक पर बारिश के बीच शाम में लगा जाम

तिलकामांझी चौक पर शाम साढ़े पांच से सात बजे तक जाम से लोग परेशान रहे. एक तरफ भारी वर्षा हो रही थी तो दूसरी तरफ चौक पर भयानक जाम था. जाम की ऐसी स्थिति थी कि रेड सिग्नल और ग्रीन सिग्नल का कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. खास कर मोटरसाइकिल सवार, साइकिल सवार व अन्य खुले वाहनों से यात्रा कर रहे लोग जाम में फंस कर भीगते रहे. दूसरी तरफ चौक पर ट्रैफिक पुलिस की भी मौजूदगी नहीं थी. जाम का प्रभाव तिलकामांझी से कटहलबाड़ी होते हुए आदमपुर आने वाली सड़क पर भी दिख रही थी. तिलकामांझी से आदमपुर आने में लोगों को आधे घंटे से अधिक समय लग रहा था. जाम का कारण ओवरटेकिंग, गलत परिचालन और अवैध पार्किंग था. दूसरी तरफ तिलकामांझी से कचहरी चौक पर भी शाम के समय में जाम का असर था.

बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव, गली-मोहल्ले में कूड़ा बजबजाया

बारिश के बाद शुक्रवार को पूरे शहर जगह-जगह जलजमाव हो गया. जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क पर कूड़ा-कचरा भी फैल गया. इससे शहर की स्थिति नारकीय हो गयी. नाला व नाली की उड़ाही व गली-मोहल्ले की सड़कों पर फैले कूड़े-कचरे की सफाई नहीं होने से अव्यवस्था फैल गयी. भीखनपुर-मुंदीचक मुख्य मार्ग पर फैले कूड़े-कचरे के सड़ांध बदबू आसपास के लोगों को ही नहीं, बल्कि उस ओर से गुजरने वाले हर लोगों को परेशान कर रही है. भीखनपुर 12 नंबर गुमटी की सड़क पर नाला का पानी बहने से क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हुसैनपुर, महेशपुर, कर्णगढ़ के समीप सलाटर हो या अबीर मिश्र लेन, हर जगह सड़क पर गंदा पानी बहने लगा है. इतना ही नहीं शहर का वीआइपी मोहल्ला मानिक सरकार व आदमपुर मुख्य मार्ग विवेकानंद पथ पर दिनभर कूड़ा-कचरा बिखरा रहा. बारिश शुरू होने के साथ ही मिरजानहाट व इशाकचक की ओर जाना चाहते या उस ओर से कचहरी आना चाहते हों, तो भोलानाथ पुल के पास जलजमाव का सामना करना पड़ता है. मोजाहिदपुर की ओर से घूम कर आते हैं या जान-जोखिम में डाल कर उसी तालाबनुमा सड़क से होकर गुजरते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel